पश्चिमी सिंहभूम के टेबो थानाक्षेत्र के सुदूर क्षेत्र में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या की घटना सामने आई है। टेबो थानाक्षेत्र के सियांकेल गाँव की यह घटना है, जिसमें पति, पत्नी और बेटी की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है। घटना गुरुवार रात की बताई जा रही है और पुलिस ने आज शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये चक्रधरपुर अनुमण्डल अस्पताल पहुँची है। मृतकों के परिजन भी हत्या का कारण स्पष्ट तौर पर बता नहीं पा रहे हैं, लेकिन उन्होंने बताया कि डायन-बिसाही के संदेह में हत्या की चर्चा है।
जानकारी के मुताबिक सियांकेल गांव निवासी दुगुलू पूर्ति (60 वर्ष ), उसकी पत्नी सुकु होरो (50 वर्ष) और पुत्री दसकिर पूर्ति (23 वर्ष) ये तीनों गुरुवार की रात अपने घर में सोए हुए थे। इस दौरान अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर लाठी एवं धारदार हथियार से हमला कर तीनों की हत्या कर दिया। उसके बाद तीनों के शवों को गाँव के पास जंगल में ले जाकर फेंक दिया। शुक्रवार के शुबह जंगल में लकड़ी और पत्ता चुनने गए ग्रामीणों ने तीनों के शव देखा। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना टेबो थाना को दिया। नक्सल प्रभावित सुदूर क्षेत्र की घटना होने के कारण पुलिस शुक्रवार को घटनास्थल नहीं जा पाई। शनिवार को टेबो थाना पुलिस सीआरपीएफ के साथ घटनास्थल पहुंची और शवों को बरामद किया। पोड़ाहाट चक्रधरपुर के एसडीपीओ नलिन कुमार मराण्डी के मुताबिक हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन आपसी विवाद या डायन-बिसाही का संदेह हत्या का कारण हो सकता है।
बाईट – मृतक के परिजन