आदित्यपुर : कम खर्च में मिल रही है अच्छी सुविधा, मध्य एवं गरीब तबके के लोगों को मिला वरदान, नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लाया गया कंगारू चेयर

आदित्यपुर : कम खर्च में मिल रही है अच्छी सुविधा, मध्य एवं गरीब तबके के लोगों को मिला वरदान, नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लाया गया कंगारू चेयर

Spread the love

आदित्यपुर : आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर समीप स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कम खर्चे में बेहतर सुविधा देखने को मिल रही है। आए दिन हॉस्पिटल एक अलग ही कृतिमान हासिल कर रही है। जिले वासियों के लिए वरदान साबित हो रही है।गुरुवार को गंभीर अवस्था में पहुंची एक महिला का डिलीवरी सिजेरियन के माध्यम से कराया गया। बच्चा स्वस्थ होने के साथ-साथ कम खर्च लगने से परिजनों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली। बच्चों की मां के सहूलियत के लिए अस्पताल में कंगारू चेयर लाया गया है। जिससे माँ अपने बच्चों को आसानी से दुध पिला सके।

नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गंभीर अवस्था में पहुंची एक गर्भवती महिला का सफल सर्जरी कर डॉक्टरों ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। महिला का ऑपरेशन करने वाले डॉ सुधीर मिश्रा ने बताया कि महिला को बेहद ही क्रिटिकल अवस्था में यहां लाया गया था। अस्पताल के मेडिकल सपोर्टिंग स्टाफ के सहयोग से सर्जरी कर बच्चे का जन्म कराया गया।
उन्होंने बताया कि बच्चे की स्थिति भी काफी नाजुक थी। जिसे अस्पताल में मौजूद संसाधनों के जरिये ट्रीटमेंट दिया गया। अब जच्चा और बच्चा दोनों पूरी तरह से सुरक्षित है। डॉ. मिश्रा ने बताया कि महिलाओं के प्रसव के लिए अस्पताल में पर्याप्त अत्याधुनिक संसाधन मौजूद है। आमतौर पर इस तरह के ऑपरेशन में दूसरे अस्पतालों में 50 से 60 हजार का खर्च आता है, मगर यहां महज 15 हजार रुपए में सर्जरी के साथ बच्चे का भी ट्रीटमेंट किया गया जो किसी भी दूसरे अस्पताल या नर्सिंग होम में संभव नहीं है।

मध्यम और गरीब वर्ग के लिए खुला है यह अस्पतालः चेयरमैन

नेताजी सुभाष ग्रुप के चेयरमैन मदनमोहन सिंह ने बताया कि इस अस्पताल की स्थापना मध्यम एवं गरीब तबके के लोगों के लिए की गई है। हमारा उद्देश्य पैसे कमाना नहीं बल्कि कुशल डॉक्टरों की फौज तैयार करना है। ताकि, समाज और देश को बेहतर डॉक्टर मिल सके। उन्होंने बताया कि यह संस्थान मेडिकल कॉलेज अस्पताल है। यहां हमारे छात्र-छात्राएं पढ़ाई के साथ मरीजों की सेवा भी करेंगे। इसके अलावा अत्यंत निर्धन रोगियों के लिए चेयरमैन फंड की भी व्यवस्था हैं। किसी को यहां से निराश होकर लौटने नहीं दिया जाएगा। यह अस्पताल पूरी तरह से ऑपरेशनल मोड में आ गया है। रोगी यहां बेझिझक आएं और बेहतर चिकित्सकीय सेवा का लाभ उठाएं।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *