
चांडिल प्रखंड अंतर्गत, खुदियाडीह,बड़डीह, चांदुडीह,चिरुडीह,बांधडीह एवं विभिन्न गांवों में बतौर मुख्य अतिथि लोकप्रिय समाजसेवी झारखंड आंदोलनकारी सह स्वच्छ चांडिल स्वस्थ चांडिल के संस्थापक आदरणीय श्री सुखराम हेंब्रम जी उपस्थित होकर लोगों को संबोधन किए। तत्पश्चात ग्रामीणों ने माला वह बुके तथा ढोल नगाड़ा बजाकर सम्मानित किए। ग्रामीण रात रात भर जग कर सुखराम हेंब्रम का इन्तजार कर रहे।आज वाकई में लग रहा है परिवर्तन ईचागढ़ विधानसभा को बाहरी से मुक्ति दिलाने का समय आ गया है।एवं एक मुहिम सुख, शांति, समृद्धि स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा,सेवा जनसंपर्क अभियान चलाया। जिसमें लोगों की जनसमस्याओं को सुना और आश्वस्त किया जल्द ही समस्या का समाधान होगा। और आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर लोगों से विचार-विमर्श किया गया। जिसमें अपार जनसमर्थन मिला। सभी ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा हम सब आपके साथ है।इस मौके पर डोमन बास्के, प्रकाश माडी॔, मांझी बाबा कालीपद सोरेन, ग्राम प्रधान गणेश चन्द्र मुर्मू, सुधीर गोप, दिवाकर कैबर्त,मदन महतो,विजय उरांव,अरुण चन्द्र मुर्मू,भक्तू सोरेन,डाटू बेसरा,भूपेन सोरेन,रुईटु हेम्ब्रम,हाड़ीराम सोरेन, भास्कर टुडू, लाल मांझी एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।