चांडिल प्रखण्ड अंतर्गत आदिवासी रोमोज क्लब जारियाडीह में गांधी जयंती के शुभ अवसर पर 54 वां एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि ईचागढ़ विधानसभा के लोकप्रिय समाजसेवी झारखंड आंदोलनकारी सह स्वच्छ चांडिल स्वस्थ चांडिल के संस्थापक सुखराम हेंब्रम जी उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि सुखराम हेम्ब्रम ने फुटबॉल को किक मारकर मैच का उद्घाटन किए। तत्पश्चात कमेटी की ओर से मुख्य अतिथि को जोर दार स्वागत हुआ। वहीं मुख्य अतिथि ने खिलाड़ीयों से परिचय प्राप्त कर प्रतिभागी टीम व खिलाड़ी को संबोधित करते हुए कहा खिलाड़ी खेल भावना से खेलें। अनुशासन में रहकर खेलने से सफलता अवश्य मिलेगी। खेल के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं खिलाड़ी खेल के माध्यम से भी अपने भविष्य को संवार सकते हैं। इस मौके पर मुखिया बुद्धेश्वर बेसरा, वीरेंद्र माडी॔, मदन मुर्मू, देवेन्द्र बेसरा, गोपाल माडी॔, संतोष टुडू, गुलाब टुडू, भुषण हेम्ब्रम, भास्कर टुडू, मन्टु राजवार, राजेन टुडू,गुरुपद हेम्ब्रम एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
Posted inGeneral