चांडिल के माघोपाट मे भी किया चारदीवारी का शीलान्यास
कुकडु:मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से स्वीकृत नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के पीडब्लूडी रोड सासनटांड होते हुए लाकड़ी तक 3.18 किमी सड़क का शीलान्यास मंगलवार को विधायक सविता महतो ने विधिवत शीलापट्ट अनावरण कर किया। इस दौरान विधायक सविता महतो ने कहा 349. 948 लाख रुपये कि लागत से सड़क का निर्माण होगा। वही इसी क्रम में विधायक ने विधायक योजना से 12 लाख 5 हाजार 3 सौ 60 रुपए कि लागत से निर्माण होने वाले चांडिल बाजार स्थित मेघोपाट मे चारदीवारी निर्माण का भी शीलान्यास विधिवत शीलापट्ट अनावरण कर किया। इस दौरान विधायक ने कहा पक्के सड़क का निर्माण होने से ग्रामीणों को यातायात मे सुविधा होगी। विधायक ने कहा लोगों के मांगों के अनुसार विकास योजनाओं का निर्माण कार्य हो रहा है। इस अवसर पर झामुमो नेता ओम प्रकाश लायेक, झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा किशोर महतो, हरिदास महतो, समर भुईया, विश्वनाथ गोप, राहुल वर्मा, शंकर लायेक, हरिपदों महतो, शंकर सिंह सरदार, सचिन गोप, यदुपति महतो, समेत काफी संख्या मे झामुमो कार्यकर्ता व ग्रामीण लोग उपस्थित थे।