चाण्डिल : झारखण्ड विधानसभा आम चुनाव-2024 एवं दुर्गा पूजा के मद्देनजर शनिवार को सरायकेला – खरसावां के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध विदेशी शराब के खरीद बिक्री एवं नकली शराब बनाने के विरुद्ध चांडिल पुलिस ने अभियान चलाया। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक के गुप्त सूचना पर चाण्डिल थाना अन्तर्गत जड़ियाडीह स्थित कैनाल के सामने चांडिल एसडीपीओ सुनील कुमार रजवार के नेतृत्व वाली छापेमारी दल ने एक बन्द पड़े मकान में छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में उक्त मकान से भारी मात्रा में अवैध नकली विदेशी शराब एवं शराब बनाने के उपयोग में लाने वाले अन्य समाग्री बरामद किया गया तथा अवैध विदेशी शराब बना रहे संचालक चिलगु निवासी रामनाथ गोप उर्फ कालिया गोप (45), जो इससे पूर्व में भी नकली शराब के अवैध कारोबार को लेकर जेल जा चुके हैं एवं उनके सहयोगी कालीपदो गोप (35), भुयांडीह निवासी राहुल तंतुबाई (24), कार्तिक कालिन्दी (21) को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उपरोक्त संबंध में विधिवत कानुनी कार्रवाई की जा रही है। मौके से बोतलबंद ब्लैक टाइगर (375 एमएल) की कुल 300 बोतल, ब्लैक हॉर्स (750 एमएल) की कुल 125 बोतल सहित प्लास्टिक के 20 लीटर वाली जार में कुल 400 लीटर तैयार किया हुआ नकली विदेशी शराब के साथ नकली शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाली सामग्री को छापेमारी स्थल से पुलिस ने जब्त किया है। उक्त छापामारी अभियान में चाण्डिल थाना प्रभारी वरुण यादव, पु.अ.नि. धर्मेन्द्र कुमार, पु.अ.नि. पंचम जार्ज बारला, स.अ.नि. मनोज मुर्मू तथा पुलिस बल शामिल थे।
Posted inCrime