कुकड़ु -सरायकेला खरसवां जिला के चांडिल अनुमंडल के तिरूलडीह थाना क्षेत्र में होने वाली शारदीय नवरात्रि “दुर्गापूजा” को लेकर शनिवार को तिरूलडीह थाना क्षेत्र के दुर्गा पूजा कमिटी के साथ शांति समिति की बैठक तिरूलडीह थाना परिसर में थाना प्रभारी अलम चांद महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उक्त बैठक में बिजली, स्वास्थ्य, पानी, साफ-सफाई, यातायात नियंत्रण व सुरक्षा के बारे में शांति समिति के सदस्यों और थाना प्रभारी के बीच चर्चा हुई।
थाना प्रभारी ने सरकार की गाइड लाइन से अवगत कराते हुए कहा कि दुर्गा पूजा समिति को शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा पंडाल में अग्निशमन की व्यवस्था हर पंडाल पर किया जाने को कहा जिससे आग की घटना होने से तत्काल आग पर काबू पाया जा सके।
साथ में उन्होंने यह भी कहा कि पूजा समिति को इस बात का ख्याल रखना होगा कि पूजा स्थल पर पंडाल व भीड़भाड़ वाले स्थान पर श्रद्धालुओं के आने और जाने के लिए उचित व्यवस्था होनी चाहिए एवं कोई भी कमिटी का सदस्य नशीली पदार्थ का सेवन करके मेला संचालन नही करेंगे, वहीं सभी से अपील करते हुए कहा की विशेष कर बाइक स्टंट करने वाले वैसे युवक पर विशेष ध्यान रहेगा तथा उनके माता पिता भी इस तरह की कृत्य के लिए बच्चे पर विशेष ध्यान रखें यदि कोई भी युवक इस तरह की बाईक स्टंड के तहत पकड़ा जाता है, तो उनके ऊपर व्हीकल एक्ट की धारा के तहत करवाई की जायेगी साथ में उन्होंने यह भी कहा की सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अफवाह फेलाना की प्रयास न करें यदि किसी भी प्रकार की घटना का पोस्ट सोशल मीडिया पर आती है तो इसकी सूचना थाना प्रभारी को दें,घटना की पुष्टि के बाद ही उसको आगे फॉरवर्ड करें। वहीं सदस्यों द्वारा दिए गए सुझाव के आधार पर थाना प्रभारी ने सभी समस्याओं को सूचीबद्ध करते हुए निदान हेतु आश्वस्त किए।
बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष सरायकेला खरसवां मधुश्री महतो, कुकड़ु अंचल के सी आई गदाधर गोप,सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष व सचिव सहित दर्जनों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।