चांडिल: एनएच 33 फॉर लेन का निर्माण कार्य लगातार जारी है. निर्माण कंपनी आरकेएस कंस्ट्रक्शन द्वारा चांडिल के पाटा के समीप सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है। कंपनी के द्वारा यहां पत्थरों को तोड़ने के लिए ब्लास्टिंग की जा रही है।ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले बार हुए ब्लास्टिंग के दौरान कई मकानों में दरार पड़ गई है। ब्लास्टिंग के दौरान पत्थर के टुकड़े घर के आस पास पहुंच रहा हैं, जिससे जान- माल की नुकसान होने की संभावना बनी रहती है। इसके बाद ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर विरोध करते हुए ब्लास्टिंग का कार्य रोक दिया। बता दें की सड़क निमार्ण कम्पनी के द्वारा शनिवार को भी ब्लास्टिंग करने को लेकर पूरे तामझाम के साथ उक्त स्थल पर पहुंचे हुए थे इसी बीच ग्रामीणों को इस बात की जानकारी मिली की शनिवार को भी प्रशासन के दिशा निर्देशों का उलंघन कर टीम उक्त स्थल पर हेवी ब्लास्टिंग करने के लिए ही पहुंची है। यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते सैकड़ो की संख्या में गांव की महिला एवं पुरुष लाठी डंडे से लैस होकर कार्यस्थल पहुंच कर अधिकारी और मजदूरों को चेताया और ब्लास्टिंग न करने की नसीहत दे डाला।