विगत दिनों बुधवार को टाटा स्टील यूआएसएल के सीनियर सुपरवाइजर ओमप्रकाश ने गोलमुरी स्थित अपने कार्यालय में आत्महत्या कर ली थी। ओमप्रकाश के बेटे पुष्पेंद्र कुमार के बयान पर गोलमुरी थाना ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुष्पेंद्र कुमार के लिखित बयान के आधार पर टाटा स्टील यूआईएसएल के पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के चीफ आलोक कुमार और एरिया मैनेजर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और उच्च अधिकारियों द्वारा बेवजह दबाब बनाने का मुकदमा दर्ज किया गया है। गोलमुरी पुलिस ने बताया कि क्षमता से ज्यादा वर्कलोड होने के कारण आत्महत्या की घटना प्रतीत हो रही है। हालांकि उनके विभाग में कार्य कर रहे सभी कर्मचारियों के कार्यक्षमता की जांच की जाएगी ताकि पता चल सके कि उनपर कितना अतिरिक्त वर्कलोड था। पुष्पेंद्र ने प्राथमिकी में यह भी बताया कि उनके पिता ने कई बार अतिरिक्त वर्कलोड को लेकर विभाग से शिकायत भी की थी परन्तु इसका कोई निष्कर्ष नही निकला अंततः उन्हें मजबूरी में यह कदम उठाना पड़ा
Posted inGeneral