उलीडीह में 11000 वोल्ट का तार गिरा साइकिल सवार बालक बाल बाल बचा ,बिल्डरों का कार्य करने में व्यस्त है बिजली विभाग – विकास सिंह

उलीडीह में 11000 वोल्ट का तार गिरा साइकिल सवार बालक बाल बाल बचा ,बिल्डरों का कार्य करने में व्यस्त है बिजली विभाग – विकास सिंह

Spread the love


मानगो उलीडीह बिरसा रोड में आज बड़ी घटना घटते घटते बच गई । घनी आबादी वाला आदिवासी बहुल क्षेत्र बिरसा रोड से गुजरे 11000 वोल्ट की जर्जर हुई बिजली की तार टूट कर गिर गई तार के गिरने के बाद भी काफी अधिक समय तक तार में बिजली की धारा प्रभावित रही स्थानीय लोगों के प्रयास से बड़ी घटना घटने से बच गई । तार गिरने से सड़क में छोटी साइकिल चला रहा आठ वर्षीय बालक अनिकेत बाल बाल बच गया लेकिन बिजली का धमाका इतना तेज था कि वह साइकिल से गिर गया उसकी साइकिल तार के चपेट में आ गई लेकिन वह तार से दूर गिरा जिससे उसकी जान बच गई । तार गिरने की सूचना अनिकेत के पिता कन्हैया पटवा ने भाजपा नेता विकास सिंह को दिया सूचना मिलते ही मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह को कन्हैया पटवा ने बताया की तेज धमाका के साथ तार टूट कर नीचे गिर गया जिससे भगदड़ की स्थिति मच गई । कन्हैया पटवा का आठ वर्षीय बेटा अनिकेत तार की चपेट में आने से बमुश्किल से बचा। मौके में पहुंचे विकास सिंह को स्थानीय लोगों ने बताया 11000 वोल्ट का तार पूरी तरह जर्जर हो चुका है दर्जनों बार लिखित और मौखिक शिकायत सभी बिजली विभाग के कार्यालय में की गई है लेकिन आज तक सुनवाई नहीं हुई केवल टूटे हुए भाग का मरम्मत कर विभाग के द्वारा खाना पूर्ति की जाती रही है जिसका दुष्परिणाम यह हुआ कि आज बिजली की हाई वोल्टेज वाली तार टूट कर गिर गई जिससे लोगों के कई घरेलू उपकरण भी जल गए । मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने मामले की जानकारी बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं सहायक अभियंता को देते हुए कहा कि विभाग के उदासीन रवैया के कारण क्षेत्र भय की स्थिति बनी हुई है लोग जान हथेली में लेकर सड़क से पार होते हैं सूचना मिलने पर विभाग के अधिकारी मौके में आकर मरम्मत कार्य में लग गए । विकास सिंह ने कहा की बिरसा रोड घनी आबादी वाला आदिवासी बहुल क्षेत्र है यहां कवर किया हुआ केवल अथवा 11000 वोल्ट के तार के नीचे जाली लगाने का कार्य विभाग को अभिलंब करना चाहिए । विकास सिंह ने कहा कि जहां बिल्डर के द्वारा बहू मंजली ईमारत का निर्माण किया जाता है वहां ईमारत बनने से पहले बिजली विभाग के द्वारा सारे तार को दुरुस्त कर नए ट्रांसफार्मर एवं केबल के साथ उन्हें सुविधा उपलब्ध करा दी जाती है लेकिन जहां रोज कमाने खाने वाले आदिवासी और कमजोर तबके के लोग रहते हैं वहां विभाग का रवैया उदासीन रहता है विकास सिंह को विभाग के अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि 15 दिनों के अंदर केबलिंग का कार्य करवा दिया जाएगा । तार गिरने की घटना से स्थानीय लोग अपनी नाराजगी प्रकट करते हुए कहा अगर विभाग के द्वारा सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जाएगा तो आप बर्दाश्त से बाहर रहेगा लोग उग्र प्रदर्शन करके अपने जान माल की रक्षा करेंगे । मौके में मुख्य रूप से विकास सिंह, सुरेंद्र प्रसाद, कैलाश बिरुआ, समेश्वर मुर्मू, कन्हैया पटवा, राजू सिंह सरदार, सरजू बास्के , अजय लोहार, शंकर गोराई सहित मोहल्ले के लोग उपस्थित थे ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *