सोनारी एअरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद एलकेमिस्ट एविएशन का लापता विमान चांडिल डैम में है क्योंकि दोनों पायलटो के शव कि चांडिल डैम से बरामदगी इस बात का सुबूत है परन्तु घटना के 4 दिन बीत जाने के बाद भी एयरक्राफ्ट के मलबे अभी तक नहीं मिल पाए हैं। पहले एनडीआरएफ और फिर शुक्रवार को इंडियन नेवी की 15 सदस्यीय टीम ने पूरे चांडिल डैम को सर्च मारा परन्तु विमान का कुछ भी पता नहीं चल पाया। चूंकि बरसात का मौसम होने के कारण चांडिल डैम का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है जिसके कारण नेवी की टीम भी असहज महसूस कर रही है।वही डीजीसीए की टीम भी सोनारी एयरपोर्ट पहुंच कर वहाँ एयरपोर्ट प्रबंधन से बिभीन्न पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।
Posted inGeneral