5 दीन बीत जाने के बाद भी नही मिल पाए विमान केअवशेष। नेवी की टीम भी लौटी बैरंग

5 दीन बीत जाने के बाद भी नही मिल पाए विमान केअवशेष। नेवी की टीम भी लौटी बैरंग

Spread the love

सोनारी एअरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद एलकेमिस्ट एविएशन का लापता विमान चांडिल डैम में है क्योंकि दोनों पायलटो के शव कि चांडिल डैम से बरामदगी इस बात का सुबूत है परन्तु घटना के 4 दिन बीत जाने के बाद भी एयरक्राफ्ट के मलबे अभी तक नहीं मिल पाए हैं। पहले एनडीआरएफ और फिर शुक्रवार को इंडियन नेवी की 15 सदस्यीय टीम ने पूरे चांडिल डैम को सर्च मारा परन्तु विमान का कुछ भी पता नहीं चल पाया। चूंकि बरसात का मौसम होने के कारण चांडिल डैम का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है जिसके कारण नेवी की टीम भी असहज महसूस कर रही है।वही डीजीसीए की टीम भी सोनारी एयरपोर्ट पहुंच कर वहाँ एयरपोर्ट प्रबंधन से बिभीन्न पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *