पांच दिनों से लापता विमान का मलबा आखिरकार चांडिल डैम से खोज निकाला गया। नौसेना ने कड़ी मशक्कत के बाद विमान को खोज निकाला। आपको बता दें कि मंगलवार को एलकेमिस्ट ऐविएशन का विमान सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने के 15 मिनट के बाद कंट्रोल से बाहर हो गया। जिसके बाद लगातार इसकी खोजबीन जारी थी। एनडीआरएफ, जिला प्रशासन और वन विभाग की टीम लगातार इसके खोजबीन में लगी हुई थी। परंतु उनके हाथ कुछ भी नहीं लगा अंततः भारतिय नौसेना को बुलाकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया जिसके बाद पहले दोनों पायलटो के शव बरामद किए गए उसके बाद आज विमान का मलबा को खोज निकाला गया
Posted inGeneral