
26 सितंबर को मैया सम्मान यात्रा का आरंभ होने जा रहा है।यह यात्रा जमशेदपुर के बहरागोड़ा से प्रारंभ होगी इसमें मुख्य रूप से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और विधायक कल्पना सोरेन शामिल होने वाली है उनके साथ दो और मंत्री दीपिका पांडे और बेबी देवी भी मौजूद रहेंगी यह यात्रा बहरागोड़ा से निकल कर निकलकर 4:00 बजे करीब जादूगोड़ा पहुंचेगी उसके बाद रँकिनी मंदिर होते हुए यह यात्रा 4:40 बजे पोटका पहुंचेगी उसके बाद 5:30 इसका समय हाता में निर्धारित है जहां इस यात्रा का भव्य सम्मान किया जाएगा तथा एक विशाल जनसभा आयोजित की जाएगी पोटका के विधायक संजीव सरदार ने बताया कि इस यात्रा में प्रत्येक पंचायत से करीब सैकड़ो लोग जुड़ने वाले हैं।