गढ़वा: पुलिस ने दो देशी पिस्टल व एक देशी एक नाली बंदूक के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बीते मंगलवार को पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय को गुप्त सूचना मिली थी कि तीन लोग अपने पास अवैध हथियार रखे हुए हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री वंशीधर नगर(नगर उंटारी) सत्येन्द्र नारायण सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि हरिहरपुर ओ०पी० क्षेत्र के पवन कुमार गुप्ता पिता-राकेश प्रसाद गुप्ता, सुबोध कुमार गुप्ता उर्फ प्रिंस कुमार पिता-श्रवण साह दोनों ग्राम बत्तो खुर्द और राजु कुमार पिता-ललन पासवान ग्राम-हरिहरपुर टोला भंडार अपने पास अवैध हथियार रखे हुए है। टीम द्वारा सूचना के सत्यापन एवं छापामारी के क्रम में ग्राम-हरिहरपुर भंडार पर राजु कुमार पिता ललन पासवान के घर पहुंची। राजु कुमार के घर के छज्जे पर रखा एक अवैध एक नाली देशी बंदुक को बरामद किया गया तथा उसकी मोबाईल भी जब्त किया गया। इसके बाद छापामारी के क्रम में राजु कुमार के साथ पवन कुमार गुप्ता के घर पर पहुंची। पवन की निशानदेही पर उनके घर से करीब 150 मीटर की दूरी पर खेत से एक अवैध 7 राउंड का देशी कट्टा बरामद किया गया। देशी कट्टा रखने से संबंधित कागजात की मांग करने पर इनके द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। उक्त बरामद 7 राउंड का अवैध देशी कट्टा का विधिवत जब्ती सूची तैयार कर जब्त किया गया। उसके बाद राजु कुमार और पवन कुमार गुप्ता के साथ फोटो में दिखे सुबोध कुमार गुप्ता उर्फ प्रिंस कुमार के घर टीम पहुंची। सुबोध कुमार गुप्ता उर्फ प्रिंस कुमार की निशानदेही पर उनके घर से करीब 400 मीटर की दूरी पर खेत में गड़ा एक 6 राउंड देशी कट्टा एवं एक कारतूस बरामद किया गया। देशी कट्टा रखने से संबंधित कागजात की मांग करने पर इनके द्वारा भी कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। सुबोध कुमार गुप्ता उर्फ प्रिंस कुमार का मोबाइल (नंबर- 8084083945) और बरामद एक 6 राउंड देशी कट्टा एवं 1 कारतूस का विधिवत जब्ती सूची तैयार कर जब्त किया गया। तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
Posted inCrime