जमशेदपुर : जमशेदपुर पुलिस में पिछले दिनों मानगो थाना अंतर्गत दाईगुट्टू वन विभाग क्षेत्र के गड्ढे में एक व्यक्ति का शव बरामद होने का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है वहीं बीती रात ड्रग्स की खरीद बिक्री को लेकर 19 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है इन दोनों मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सिटी एसपी कुमार शिभाशीष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का जानकारी दी की 22 अक्टूबर को मानगो पुलिस को सूचना मिली कि वन विभाग क्षेत्र के ढाई गुट्टू के एक गड्ढे में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है इसके बाद पुलिस ने शव को जप्त कर उसकी शिनाख्त कपाली गौसनगर के सरताज के रूप में की गई इसके बाद पुलिस ने टीम घटित कर उद्वेदन शुरू की जिसमें इसके बाद ढाई गुट्टू धोबी लाइन के रहने वाले प्रताप प्रसाद सिन्हा उर्फ लाला शूटर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिसमें उसने स्वीकार किया कि दोनों एक साथ मजदूरी का काम करते हैं घटना के दिन शराब पीने के बाद पैसे की लेनदेन को लेकर विवाद हुआ इसके बाद उसने आक्रोश में आकर पत्थर से मार कर उसकी हत्या कर दी और गड्ढे में डाल कर फरार हो गया। जिसके निशानदेही पर पुलिस ने खून लगा हुआ पत्थर और कपड़े बरामद की और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया वहीं दूसरी घटना में बीती रात को ग़श्ती पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक ड्रग्स लेकर बिक्री करने का प्रयास कर रहा है इसके बाद पुलिस ने छापामारी कर राजा सिंह उर्फ तारणि सिंह को गिरफ्तार किया गया जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 19 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद की पूछताछ में बताया कि वह छोटे-छोटे पुड़िया बनाकर ड्रग्स की बिक्री करता था वह इससे पूर्व भी इसी मामले में जेल जा चुका है फिलहाल पुलिस राजा से भी आवश्यक पूछताछ करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया
Posted inCrime