सरायकेला जिले में बीते 3 दिनों में हुए दो बड़े वारदातों का उदभेदन करते हुए इन दोनों मामलों में अभियुक्त 8 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत ने कहा कि राजनगर के सिजुलता में कल डॉक्टर बी मंडल के हत्या मामले में दो आरोपियों चन्दन गोप और रोहित सिंह को कल ही गिरफ्तार कर लिया गया था और इनसे पूछताछ में इन्होंने बताया कि इसका मुख्य मास्टरमाइंड त्रिदेव गोप है। उसने डॉक्टर से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी परन्तु डॉक्टर ने रंगदारी देने से साफ मना कर दिया था जिसके बाद उसने रोहित और चंदन के साथ मिलकर डॉक्टर की अपहरण की योजना बनाई और उन्होंने अपहरण की घटना को अंजाम देने के लिये उनके आवासीय क्लिनिक से ही उसे अगवा कर लिया परन्तु पकड़े जाने के डर से रास्ते में ही मार कर फेंक दिया। भागने के क्रम में रोहित और चंदन पुलिस की गिरफ्त में आ गए। पुलिस ने इसके पास से एक लोडेड पिस्टल, बलेनो कार और मोबाइल फोन बरामद किया है वही दूसरे गोलीचालन के मामले में पुलिस ने पुराने हिस्ट्रीशीटर शुभाष प्रामाणिक पर हुए गोलीबारी मामले में 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है जिनके नाम क्रमशः राजू, रवि नायक, शुभम मोहंती, शम्भू महतो, दीपंकर भुइयां है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रवि का शुभाष की भतीजी के साथ प्रेमप्रसंग चल रहा था जो शुभाष को नागवार गुजर रहा था उसने कई बार रवी को इसके लिए चेतावनी भी दी थी और जान से मारने की धमकी तक भी दे दी थी इसके बाद रवि ने अपनेअन्य 4 साथियों के साथ मिलकर सुभाष को मारने की योजना बनाई। इसी क्रम में इनलोगो ने मौका देखकर सुभाष को गोली से छलनी कर दिया। फिलहाल सुभाष का इलाज कोलकाता में चल रहा है और उसकी स्थिती अभी भी नाजुक बनी हुई है
Posted inCrime