जिला प्रशासन के लिए सिरदर्द बना हुआ मंगलवार से अलकेमिस्ट एविएशन का लापता विमान के मामले में अब एक नया किस्सा जुड़ गया है। विमान में सवार ट्रेनी पायलट सुब्रदीप दत्ता की खोजबीन के लिए उसको व्हाट्सएप्प में मेसेज भेजा गया था जो आज ब्लू टिक हो गया और उसका नया लोकेशन भी पुलिस को प्राप्त हुआ है। नया लोकेशन नीमडीह थाना क्षेत्र के कल्याणपुर और काशीपुर के बीच का है। अब पुलिस फिर नए सिरे से सारे पहलुओं पर जांच पड़ताल कर विमान और पायलट की खोजबीन में जुट गई है। आपको बता दे कि आज दिन भर एनडीआरएफ की टीम चांडिल डैम में विमान की खोजबीन में जुटी रही परन्तु उनके हाथ कुछ भी नहीं लगा। अब राज्य मंत्री के विशेस अनुरोध पर इंडियन नेवी से मदद मांगी गई है सम्भवतः कल से नेवी की टीम भी विमान और पायलट कि खोज में जुट जाएगी
Posted inGeneral