करीब 2 घन्टे तक जिला प्रशासन के लिए सरदर्द साबित हुआ अलकेमिस्ट एविएशन का ट्रेनी विमान को आखिरकार खोज लिया गया।मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार करीब 1 बजे अलकेमिस्ट ऐविएशन का ट्रेनी विमान एक ट्रेनी पायलट और एक ट्रेनर पायलट को लेकर उड़ान भरा उड़ान भरने के 15 मिनिट के अंदर ही विमान अनियंत्रित हो गई और ट्राफिक कॉन्ट्रोलर से उसका सम्पर्क टूट गया। इसके बाद पूरा प्रशासनिक महकमा विमान को ढूंढने में परेशान रहा करीब दो घंटे बाद सूचना मिली के पटमदा के आमदा पहाड़ी के मिर्जाडीह के पास एक विमान को देखा गया है। जिसके बाद एयरपोर्ट के अधिकारी सम्बन्धित स्थान के लिए प्रस्थान कर गए है।
Posted inGeneral