पटना(PATNA):पटना वासियों को नए कलेक्ट्रेट भवन का लंबे समय से इंतजार था,लेकिन अब ये इंतजार खत्म हो गया है.आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटनावासियों को बड़ी सौगात दी है, उन्होंने पटना जिले के नए समाहरणालय भवन का उद्घाटन किया है. आज से यह नया भवन अब आम जनता के लिए खोल दिया गया है. इस नए भवन के बन जाने से अब जिला प्रशासन के कामकाज में तेजी आएगी.
अब एक ही बिल्डिंग में होगा 39 विभागों का संचालन
मिली जानकारी के अनुसार इस नए भवन में जिला प्रशासन के सभी 39 विभाग एक ही छत के नीचे होंगे.जिससे आम लोगों को एक ही जगह पर अपनी सभी समस्याओं का समाधान मिल सकेगा. सबसे अधिक आम लोगों से जुड़े कार्यालयों को पहले मंजिल पर शिफ्ट किया गया है. ताकि लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े.
पांच फ्लोर वाले भवन के सबसे ऊपरी मंजिल पर जिलाधिकारी का ऑफिस रखा गया है
आपको बताये कि पांच फ्लोर वाले भवन के सबसे ऊपरी मंजिल पर जिलाधिकारी का ऑफिस रखा गया है. सभी विभागों का अलग-अलग प्रवेश द्वार है.इसके साथ ही परिसर में एक केंद्रीय हरित पब्लिक प्लाजा भी बनाया गया है.