सिंहभूम चैम्बर के द्वारा मंगलवार, दिनांक 15 अक्टूबर, 2024 को संध्या 4.45 बजे चैम्बर भवन में सभा का आयोजन कर टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन पद्म विभूषण रतन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित किया जायेगा। यह जानकारी मानद महासचिव मानव केडिया ने दी।
अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन सर रतन टाटा के स्वर्गारोहन के पश्चात् श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उन्हें चैम्बर सदस्यों के द्वारा भावभीनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया जायेगा। पद्म विभूषण रतन टाटा के साथ चैम्बर की पुरानी यादें जुड़ी हैं। सर रतन टाटा अपने जमशेदपुर आगमन के दौरान दिनांक 3 मार्च, 2012 को राजकुमार अग्रवाल के अध्यक्षीय एवं उनके स्वयं (विजय आनंद मूनका) के चैम्बर के महासचिव रहते चैम्बर पधारकर चैम्बर के कार्यों की सराहना करते हुये सदस्यों को संबोधित कर चुके हैं। उनके निधन से व्यवसाय एवं उद्योग जगत को गहरा आघात लगा है। अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने चैम्बर सदस्यों से अपील किया है कि वे इस पुनीत अवसर पर अवश्य उपस्थित हों और एक सफल उद्योगपति के साथ इंसानियत और मानवीयता की मिसाल पेश करने वाले रतन टाटा को श्रद्धा सुमन अर्पित करें।
चैम्बर के अन्य पदाधिकारियों उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया, बिनोद शर्मा, सुरेश शर्मा लिपु एवं कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया ने चैम्बर के सभी सदस्यों से आग्रह किया है कि इस पुनीत अवसर पर चैम्बर पधारकर उद्योग जगत के महारथी को श्रद्धांजलि अवश्य दें।