आज सामाजिक संस्था जन सेवा द्वारा निजी स्कूलों के प्रबंधन द्वारा किए जा रहे मनमानी के खिलाफ जिला शिक्षा अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा गया। संस्था के अध्यक्ष सुनील सिंह के नेतृत्व में संस्था के प्रतिनिधिमंडल द्वारा जिला शिक्षा अधीक्षक से मिलकर आवेदन के माध्यम से बिभिन्न तरह के मांगो को रखी गई जिसमे मुख्य रूप से
1. लॉटरी प्रक्रिया में पारदर्शिता लायी जाए और लॉटरी बंद कमरे में न कर अभिभावकों को सामने करायी जाए।
2. किसी एक चिन्हित दुकान से महंगी किताब कॉपी लेने का दबाव अभिभावकों पे बनाया जाना बंद होना चाहिए।
3. एनसीईआरटी की किताबों को सारे निजी विद्यालयों में शुरू होनी चाहिए।जिससे विद्यालय द्वारा हर साल 2 साल में पाठ्यक्रम में बदलाव पर रोक लगे
4. बिल्डिंग मेंटेनेंस फीस एवं एक्टिविटी फीस के नाम पर अभिभावकों पर अतिरिक्त बोझ डाला जाता है।उसपर रोक लगनी चाहिए।
5. विद्यालयों के कपड़े एवं जूतों के लिए चिन्हित दुकान से लेने का दबाव बनाना कमिशनखोरी को उजागर करता है।इस पर रोक लगनी चाहिए।
6. राज्य सरकार के नियमानुसार 25% नामांकन बीपीएल कोटा से हो इसका पालन स्कूल प्रबंधन द्वरा शख्ती से होनी चाहिए क्योंकि जमशेदपुर के बहुत सारे स्कूल इस नियम का पालन नहीं करते हैं।
इस दौरान मौके पर संस्था के संस्थापक सदस्य अमरेश कुमार,निखिल अगिवाल,अभिषेक सिंह,निरंजन कुमार,करण सिंह,सन्नी शर्मा आदि मौजूद थे।