साकची थानांतर्गत बाराद्वारी के टाटा स्टील के दो स्टाफ क्वाटर से 8 अगस्त को कुल 3 गैस सिलेंडर की चोरी हुई थी। जब पीड़ित मामला दर्ज कराने साकची थाना गए तो वहाँ मौजूद थाना स्टाफ ने चोरी की शिकायत लेने से मना कर दिया और उन्हें गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने की सलाह देने लगे। जिसके बाद पीड़ित संजीत सिंह भाजपा नेता विकास सिंह से मिले और घटना की सारी जानकारी दी। पीड़ित ने बताया कि उनका और उनके पड़ोसी संजय सिंह के घर से विगत 8 अगस्त को सिलेंडर की चोरी हुई थी । जिसके बाद जब वे इसकी शिकायत करने साकची थाना गए तो वहाँ मौजूद अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया। जायजा लेने के बाद उन्होंने चोरी की शिकायत दर्ज करने से साफ मना कर दिया और कहा कि गुमशुदगी का शिकायत दर्ज कराए। इसके बाद विकास सिंह को मामले की जानकारी दी गई जिसके बाद विकास सिंह दोनो पीड़ितों के साथ साकची थाना जाकर चोरी का मामला दर्ज कराया। लेकिन अक्सर पुलिस द्वारा पीड़ितों के साथ इस तरह का दबाब बनाया जाना कही न कही उनके कार्यो पर सवालिया निशान खड़ा करता है।
Posted inCrime