अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के झारखण्ड प्रदेश महामंत्री समरेश सिँह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर हेमंत सोरेन सरकार के नये मंत्रिमण्डल विस्तार पर तीखा हमला किया है। अपने बयान मे श्री सिँह ने कहा की वर्तमान झारखण्ड सरकार ने झारखण्ड राज्य मे निवास कर रहें सवर्ण समाज के किसी भी विधायक को अपने मंत्रिमण्डल मे जगह ना देकर उसकी घोर अनदेखी की है। और तो और झारखण्ड मे इंडिया गठबंधन की सरकार बनवाने मे अहम भूमिका निभाने वाले जेएलकेएम सुप्रीमो जयराम महतो को बेरमो विधानसभा से तीस हज़ार से भी ज्यादा वोटों से इस बार चुनाव हराने वाले कुमार जयमंगल सिंह जो की जाने माने मजदूर नेता है कई ट्रेड यूनियनो का प्रतिनिधित्व करते है और लगातार दूसरी बार विधायक बने है उन्हें भी मंत्रिमण्डल मे जगह ना मिलना एक गहरी साजिश को दर्शाता है। ज्ञात हो की पिछले बार भी राजपूत जाति से किसी भी व्यक्ति को मंत्रिमण्डल मे जगह नहीं मिली थी इस बार भी कुल 8 राजपूत विधानसभा चुनाव जीते है जिनमे 5 इण्डिया गठबंधन मे ही है पर इस बार तो पुरे सवर्ण समाज की अनदेखी की गयी है। जिसकी हम कड़े शब्दों मे निंदा करते हुए आने वाले समय मे सवर्ण समाज को जागरूक कर एक बड़े जन आंदोलन चलाने की अपील करते है ।
Posted inGeneral