सरायकेला जिला प्रशासन मो गोलीचालन और हत्याकांड के दो बड़े मामलों में बड़ी सफलता मिली है। राजनगर के डॉक्टर की कल हुई हत्या और सुभाष प्रामाणिक पर हुए गोलीबारी मामले में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है। इन दोनो मामलों को लेकर टीम गठित की गई थी जिसने त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों मामलों में कुल 7 लोगो की गिरफ्तारी की गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल राजनगर के सिजुलता निवासी डॉ बी मंडल की कल अपराधियों ने अपहरण कर हत्या कर दी थी जिसमे दो अपराधियो की गिरफ्तारी मौके पर ही हो गई थी पकड़ाए आरोपियों के नाम चन्दन गोप और रोहित सिंह है। इनदोनो से पूछताछ के दौरान उसने एक और अपराधी का नाम बताया जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है ।पकड़ाए युवक का नाम त्रिदेव गोप है। त्रिदेव ही इस पूरे हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता बताया जा रहा है। वही सलडीह के अपराधी सुभाष प्रामाणिक पर हुए गोलीकांड मामले में भी पुलिस ने चार यूबको को उठाकर पूछताछ कर रही है।इन चारों आरोपियों की गिरफ्तारी पश्चिम बंगाल से हुई है। सम्भवतः आज प्रेस कॉफ्रेंस के माध्यम से इस विषय पर पर्दा उठाया जा सकता है।
Posted inCrime