सरायकेला खरसावां क्रिकेट एसोसिएशन की एजीएम बैठक हुई सम्पन्न, पूर्व विधायक अरविंद सिंह अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील कुमार स्वाइन बने महासचिव, पूर्व महासचिव के कई बड़े घोटाले हुए उजागर। कैसे जिले के बाहर के खिलाड़ियो को फर्जी दस्तावेज के आधार पर जिला में हो रहा था निबंधन, पढ़े पूरी खबर

सरायकेला खरसावां क्रिकेट एसोसिएशन की एजीएम बैठक हुई सम्पन्न, पूर्व विधायक अरविंद सिंह अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील कुमार स्वाइन बने महासचिव, पूर्व महासचिव के कई बड़े घोटाले हुए उजागर। कैसे जिले के बाहर के खिलाड़ियो को फर्जी दस्तावेज के आधार पर जिला में हो रहा था निबंधन, पढ़े पूरी खबर

Spread the love

आज सरायकेला खरसावां क्रिकेट एसोसिएशन की वर्ष 2023-24 की एजीएम बैठक आदित्यपुर के हॉलीडे इन मे सम्पन्न हुई । पूर्व विधायक अरविंद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में साल भर का लेखा जोखा कमिटी के सामने रखा गया तथा अभी तक के सबसे बड़े भ्रस्टाचार या यूं बोले कि अभी तक के सबसे बड़े घोटाले जो कि तत्कालीन महासचिव प्रशांत कुमार के कार्यकाल में हुआ उस पर भी कई निर्णायक फैसले लिए गए। आपको बता दे कि प्रशांत कुमार ने महासचिव के पद पर रहते हुए गैरसंवैधानिक तरीके से जिला के प्रतिभावान खिलाड़ियों को दरकिनार कर जिला के बाहर के खिलाड़ियों का जाली दस्तावेज(आधार कार्ड) बनवाकर सरायकेला जिले में निबंधन करवाकर अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में खिलवाया। इस बात का उद्भेदन तब हुआ जब 07 अप्रैल 2024 को सरायकेला खरसावां अंडर 19 की टीम गुमला के विरुद्ध खेल रही थी तो जेसीए के खेल संचालक ने सरायकेला के 4 खिलाडियों को जाली आधार कार्ड के साथ पकड़ा जिसके बाद सरायकेला खरसावां की टीम को प्रतिबंधित कर गुमला को विजयी घोषित कर दिया गया था। इसकव अलावा प्रशांत पर पैसे की हेराफेरी और गबन का भी आरोप है। आपको बता दें कि सरायकेला की अंडर 14 टीम जब जिला स्तरीय टूर्नामेंट जीती थी तो जेसीए के तरफ से विजेता टीम को 80000 रुपये का इनाम मिला था परन्तु आज तक तत्कालीन महासचिव के द्वारा इसकी कोई सूचना और व्योरा आज तक कमिटी के सामने प्रस्तुत नही की गई । इन आरोपों के उजागर होने के बाद अध्यक्ष द्वारा जब उन्हें कारण बताओ नोटिस दिया गया तो प्रशांत कुमार द्वारा बिना कमिटी को सूचना दिए अवैध तरीके से नए कमिटी के निर्माण कर लिया गया जिसमे अभी सदस्य उनके घर और आसपडोस के थे लेकिन प्रशांत कुमार द्वारा अभी तक कारण बताओ नोटिस का जवाब नही दिया गया। अध्यक्ष अरविंद सिंह ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच वरिस्ठ अधिवक्ता और नवनिर्वाचित महासचिव सुनील कुमार स्वाइन के नेतृत्व में किया जाएगा।

निम्नलिखित पदों के लिए हुआ चयन

अध्यक्ष – अरविंद सिंह

उपाध्यक्ष – अजय मिश्रा

महासचिव – अधिवक्ता सुनील कुमार स्वाइन

कोशाध्यक्ष – आशीष श्रीवास्तव

सदस्य – आकाश दास, आलोक दास, मनोरंजन गोप, मनोज कुमार, चैतन्य कुमार राव, सुखदेव तंतुबई,

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *