जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों में लोग नारकीय जीवन जीने को विवश है। जगह जगह कचड़े का अंबार लगा हुआ है।जिसके कारण बिभिन्न तरह के जानलेवा बीमारियों के फैलने का खतरा लगातार मंडराता रहता है। इसी के मद्देनजर भाजपा नेता सह समाजसेवी शिवशंकर सिंह ने आज ओल्ड डीएस फ्लैट, केबुल टाउन, एवम बस्ती जाने वाले मार्ग पर फैले गन्दगी के अंबार को जेसीबी से साफ करवाया। शिवशंकर सिंह ने बताया कि क्षेत्र के लोगो की लगातार शिकायत उन्हें मिल रही थी कि न ही सरकारी स्तर पर उन्हें कोई मदद मिल पा रही है और न ही स्थानीय विधायक इस पर कुछ पहल कर रहे है जिसके बाद उन्होंने तुरंत इस मामले पर संज्ञान लेते हुए स्वयं ही इसकी निदान का बीड़ा उठाया और क्षेत्र को कचड़ा मुक्त करवाया
आपको बता दे कि जनसेवा के कार्यो में पूरी तरह से वचनबद्ध शिवशंकर सिंह द्वारा लगातार जनहित के कार्य किये जा रहे हैं जिसके तहत मच्छर के प्रकोप को कम करने के लिए ब्लीचिंग पाउडर का वितरण, नियमित साफ सफाई के अलावा निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन लगातार किया जा रहा है।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय सिंह, मुन्ना सिंह, बिपिन झा, बिट्टू तिवारी आदि उपस्थित थे
Posted inGeneral