कोल्हान डेवलपमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष और समाजसेवी नरेश लाल द्वारा जिला उपायुक्त को किये गए ट्वीट के मद्देनजर आज जिला प्रशासन द्वारा जानलेवा बनते जा रहे स्पीडब्रेकर को आज हटा दिया गया। ज्ञात हो कि जुगसलाई पावर हाउस के पास स्थित स्पीडब्रेकर से लोग काफी परेशान थे। आये दिन कोई न कोई घटना का कारण ये स्पीडब्रेकर बन रही थी। इस बात की जानकारी देते हुए नरेश लाल ने कहा कि कई गर्भवती महिलाओं के गर्भपात और सड़क दुर्घटनाओं की जानकारी उन्हें लगातार मिल रही थी। इसके अलावा सड़क जाम की समस्या भी लगातार इस स्पीडब्रेकर के कारण बनी हुई थी जिसके कारण स्कूली बच्चों को स्कूल पहुंचने में काफी कठिनाई भी होती थी, मरीज समय पर अस्पताल नही पहुंच पा रहे थे, लोगो को दफ्तर जाने में विलंब का सामना करना पड़ता था। जिसके बाद उन्होंने जिला उपायुक्त को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी और इसे हटाने का आग्रह किया। जिसके बाद जिला प्रशासन ने तुरंत संज्ञान में लेते हुए इस स्पीडब्रेकर को ध्वस्त कर भविष्य में किसी भी तरह की अनहोनी की आशंका को समाप्त किया। नरेश लाल ने जिला प्रशासन के इस नेक और लोककल्याणकारी कार्य के लिए आभार भी व्यक्त किया
Posted inUncategorized