सरायकेला जिले में सड़क दुर्घटनाओं का दौर लगातार जारी है। ऐसा कोई भी दिन ना हो जिले में सड़क दुर्घटनाएं की घटना घटित ना हो। जिले में एक बार फिर से रफ्तार का कहर टूटा पड़ा है। जहां नशे में धुत डंफर चालक ने शाहीन बस को पीछे से टक्कर मार दी और मुख्य सड़क से करीब 100 मीटर तक बस को घसीटते ले गया। हालाकि बस के चालक की सूझबूझ से बस में सवार करीब 40 यात्रियों की जान बचाई जा सकी। किसी भी यात्रियों को गंभीर चोट नहीं आई है। घटना सरायकेला कांड्रा मार्ग पर डीसी ऑफिस के समीप की है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला और डंफर चालक नवीन कामगार को अपने कब्जे में लेकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। घटना की सूचना पर सरायकेला थाना प्रभारी सतीश वर्नवाल दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर चालक को अपने कब्जे में लेकर सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिए है। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार रांची से दलभंगा जाने वाली JH22C- 4502 संख्या की शाहीन बस अपने नियत समय पर यात्रियों को लेकर रांची से दलभंगा जा रही थी। डीसी ऑफिस के समीप पीछे से आ रहे OD09P- 5339 संख्या की डंफर ने बस को ओवरटेक करने के क्रम में बस को पीछे से टक्कर मारते हुए आगे सड़क किनारे पोल से टकरा गया और बस को घसीटता हुआ सड़क के करीब 100 मीटर तक नीचे गड्ढे में ले गया। बस में सवार महिला यात्री दिव्या ने बताया की घटना के दौरान बस चालक ने अपनी सूझबूझ दिखाई और गाड़ी को नियंत्रण में रखा जिससे किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई। दुर्घटना में डंफर जहां जाकर रुका है वहां से महज एक फीट दूर एक गहरा कुंआ है। अगर वाहन कुंआ में गिरा जाता तो बड़ी घटना घट सकती थी। घटना स्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी ने कहा कि डंफर चालक को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेज दिया गया है। उसका अल्कोहल जांच किया जाएगा। जांच में पॉजिटिव पाए जाने पर चालक का ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द करते हुए कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं घटना पर प्रक्रिया व्यक्त करते हुए सरायकेला विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि सनंद आचार्य ने कहा जिला प्रशासन की लापरवाही से सड़क दुर्घटनाएं का कारण बनता जा रहा है। इसके लिए कठोर कदम उठाने की जरूरत है। वहीं घटना की सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंचे भाजपा नेता सह नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा कि जिला प्रशासन को नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर दुर्घटना पर अंकुश लगाने का प्रयास करना चाहिए।
Posted inGeneral