रांची: विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बुधवार को विदेश मामलों से संबंधित स्थायी संसदीय समिति को बताया कि बांग्लादेश ने अपने देश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है। विदेश सचिव कांग्रेस नेता शशि थरूर की अध्यक्षता वाली समिति के समक्ष उपस्थित हुए।
हालांकि, बांग्लादेश सरकार ने इन घटनाओं को गुमराह करने वाली और झूठी जानकारी बताते हुए भारत से अपने आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करने की अपील की है। साथ ही विदेश सचिव ने बताया कि बैठक में पार्टी लाइन से हटकर अधिकांश सदस्यों ने शेख हसीना के भारत में रहने के बारे में पूछताछ की। हालांकि, विदेश सचिव ने इस पर कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं दी।
विदेश सचिव ने समिति को यह भी बताया कि खबरों के विपरीत, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस ने भारत के साथ किसी भी द्विपक्षीय समझौते की समीक्षा के बारे में बात नहीं की। विदेश सचिव ने सोमवार को ढाका का दौरा किया था। उन्होंने अल्पसंख्यकों पर हमलों का मुद्दा उठाया था और उनकी सुरक्षा को लेकर भारत की चिंता से अवगत कराया था।