लाल बाबा फाउंड्री के मामले में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अभय सिंह सुबह 9:30 बजे कैलाश नगर स्थल में पहुंच गए। व्यवसायियों के द्वारा लगाए गए मंच के उद्बोधन में अभय सिंह ने कहा यह सरकार लाल बाबा फाउंड्री के मामले में हस्तक्षेप करे अन्यथा यह मामला लाल बाबा फाउंड्री का केवल नहीं बल्कि पूरे जमशेदपुर का होगा तथा जो भी माननीय न्यायालय का आदेश है वह आदेश आज के दिन में भ्रमित है उन्होंने कहा कि मैं कानून का सम्मान करता हूं परंतु न्यायालय के द्वारा यहां पर बरसों से रहने वाली जो नागरिक है चाहे वह व्यावसायिक प्रतिष्ठान हो, चाहे गोदाम हो, चाहे अन्य चीज हो साथ ही कैलाश नगर में रहने वाले निवासी हो उनके साथ में अन्याय हुआ है माननीय न्यायालय का अगर निर्णय हुआ तो सारे लोग उजड़ जाएंगे और यह किसी भी कीमत पर भारतीय जनता पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी आज वहां पर लाल बाबा फाऊंडरी नहीं है बल्कि वहां का आज डेमोग्राफी चेंज है लाल बाबा फाउंड्री के विरोध में कारपेट कंपनी न्यायालय पर गया जबकि अभी वहां पर आज आम नागरिक विगत ५० वर्षो से बसे हैं प्रशासन को हस्तक्षेप का सच्चाई को न्यायालय में बताना चाहिए।
Posted inGeneral