मंगलवार को सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाला अलकेमिस्ट एविएशन का ट्रेनी विमान का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। हालांकि विमान को लेकर कल दिन भर कयास लगाए जाते रहे। परन्तु सटीक सूचना अभी तक नहीं मिल पाई है। सबसे पहले पटमदा थाना के आमदा पहाड़ी क्षेत्र में इसके गिरने की सूचना मिली तो एयरपोर्ट प्रबन्धन और जिला प्रशासन वहाँ छानबीन की परन्तु उनके हाथ कुछ भी नही लगा। फिर देर शाम नीमडीह के दो यूबको ने सूचना दी कि उन्होंने चांडिल डैम में विमान को गिरते हुए देखा है जिसके बाद एनडीआरएफ की टीम चांडिल डैम में विमान की खोजबीन में जुट गई है।
आपको बता दें कि मंगलवार को एक ट्रेनी विमान दो पायलटो को लेकर सोनारी एयरपोर्ट से उड़न भरी थी। जिसमें एक ट्रेनी पायलट और 1 ट्रेनर पायलट भी मौजूद थे। उड़ान भरने के 15 मिनट के अंदर ही उसका सम्पर्क ट्रैफिक कॉन्ट्रोलर से टूट गया उसके बाद से विमान का अभी तक कुछ भी अतापता नहीं है