जमशेदपुर : मौसम का मिजाज सोमवार को बदला हुआ था, लेकिन ठीक दूसरे दिन अच्छी धूप खिली है. इससे लोगों का राहत जरूर मिली है. मौसम का मिजाज बदलने के बाद ठंड बढ़ गई है. दिनभर लोग गर्म कपड़े पहनकर ही रह रहे हैं. बारिश के बाद दूसरे दिन बादल फटने से ठंड का अहसास लोग कर रहे हैं. मौसम विभाग का कहना है कि आगे चलकर अभी मौसम साफ रहेगा, लेकिन ठंड में और बढ़ोतरी हो सकती है.
आ गई रजाई वाली ठंड
मौसम का मिजाज बदलने के पहले तक कंबल से ही लोग ठंड से निजात पा ले रहे थे, लेकिन सोमवार से रजाई वाली ठंड आ गई है. ठंड के कारण लोग सुबह देर तक बिस्तर से बाहर निकल रहे हैं. ठंड की वजह से स्कूली बच्चों को ज्यादा परेशानी हो रही है. सुबह के समय घना कोहरा के कारण आम लोगों को आवागमन करने में भी काफी परेशानी हो रही है.