आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन चांडिल अनुमंडल आने वाले हैं। जिसको लेकर जिला प्रशासन अपनी तैयारियों में लगी है। इसी बीच आज चांडिल अनुमंडल के डोबो स्थित काजू मैदान जहाँ मुख्यमंत्री का कार्यक्रम आयोजित होना है उसको लेकर डोबो ग्राम सभा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस कार्यक्रम का विरोध किया है। ग्राम सभा के अध्यक्ष शंकर सिंह ने कहा कि डोबो को राजस्व ग्राम का दर्जा प्राप्त है और यहाँ पेशा कानून प्रभावी है जिसकेतहत किसी भी कार्यक्रम को करने के लिए ग्राम सभा की अनुमति आवश्यक है। उन्होंने जिला प्रशासन पर पेसा कानून के उल्लंघन का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि काजू बगान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए ग्राम सभा से अनुमति नहीं ली गई है तथा मैदान को समतल करने की लिए वहां स्लैग गिराए जा रहे हैं जो जमीन को बंजर बना देते हैं तथा अभी बारिश के मौसम में ये स्लैग बहकर दूसरे खेतो में चले जा रहे है जिससे वहां की जमीन का भी बंजर होने का खतरा है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लाभुकों के बीच उनकी परिसम्पत्तियों का वितरण करेंगे।
Posted inUncategorized