28 अगस्त को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन सरायकेला जिला के दौरे पर आने वाले हैं। जिसको लेकर जिला प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम गम्हरिया प्रखंड के रापचा फुटबॉल मैदान में होने वाला है जहाँ वे झारखंड मुख्यमंत्री मैंय्या सम्मान योजना के लाभुकों को इसकी प्रशस्ति पत्र देंगे। इधर जिला परिवहन विभाग ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में भारी भीड़ होने की सम्भावना जताई है और इसको लेकर रुट मैप भी जारी किया गया है। इस दिन कुल 6 स्थानों को चिन्हित कर छोटे बड़े सभी तरह के वाणिज्यिक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।
इन स्थानो पर परिचालन रहेगा बंद
सरायकेला थानाक्षेत्र के चाईबासा रोड में भाजपा कार्यालय के पास
सरायकेला थानाक्षेत्र के खरसावां रोड में बिरसा चौक के पास
सरायकेला थानाक्षेत्र के सरायकेला-राजनगर रोड स्थित एमपी साहू पेट्रोल पंप के समीप बाइपास रोड में
कंदरा थानांतर्गत गुड्डीबेडा टोल प्लाजा के पास
आदित्यपुर टोल प्लाजा के पास तथा पूरे आदित्यपुर में सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक परिचालन बंद रहेगा।
इसकी जानकारी जिले के सभी थानों में भी दे दी गई है