बीती रात जमशेदपुर के मानगो थानाक्षेत्र में एक मनचले द्वारा एक महिला के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। घटना मानगो के जवाहरनगर रोड नम्बर 15 का है जहां एक महिला बुधवार की रात को अपनी सहेली के साथ कुछ सामान खरीदने केलिए रुकी थी। तभी वहां एक युवक आ पहुंचा और उससे मोबाइल नम्बर मांगने लगा। महिला द्वारा विरोध करने पर युवक ने उसका हाथ मरोर दिया। जब महिला शोर मचाने लगी तक वहाँ से गुजरने वाले राहगीर वहां पहुंचे तो युवक ने बांस उठाकर उससे भी मारपीट सुरु कर दी। बाद में युवती थाने जाकर मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता द्वारा युवक की पहचान आतिफ के रूप में की गई है जो जवाहरनगर के रोड नम्बर 15 में रहता है।
Posted inCrime