मानगो के उलीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत महावीर कॉलोनी एवं एकता कॉलोनी में बीती रात चोरों ने बंद पड़े घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए का समान चोरी कर लिया । महावीर कॉलोनी के रहने वाले बबलू प्रसाद एवं एकता नगर के रहने वाले जितेंद्र प्रसाद ने भाजपा नेता विकास सिंह को चोरी की घटना की जानकारी देते हुए अपने घर में बुलाकर बताया कि बबलू प्रसाद का घर में एवं जितेंद्र प्रसाद के घर में गृह प्रवेश की तैयारी चल रही थी दोनों मकान में चोरों ने रात को ताला कटर से काटकर लाखों रुपए का सामान लेकर फरार हो गया । महावीर कॉलोनी के रहने वाले बबलू प्रसाद के घर में कल देर शाम तक बिजली मिस्त्री के द्वारा बिजली के उपकरण लगाने के कार्य चल रहे थे काम समाप्त होने पर बाहर से ताला बंद कर बबलू अपने मजदूरों के साथ अपने पुराने घर चले गए सुबह जब जाकर देखा तो बाहर का ताला कटा हुआ था कुंडी टूटी हुई थी कर घर के अंदर प्रवेश करके जितने बिजली के उपकरण और तार लगे हुए थे सारे चोरी कर ले गए । दूसरी और बबलू के घर से मात्र 200 मीटर की दूरी पर स्थित जितेंद्र प्रसाद के घर में गृह प्रवेश की तैयारी अंतिम चरण पर थी देर रात घर पर कोई था नहीं चोरों ने ताला को कटर से काटकर घर के अंदर प्रवेश कर जितने भी नल एवं सेनेटरी फिटिंग लगे हुए थे सारे सामान तोड़कर एवं खोलकर रफू चक्कर हो गए जितेंद्र प्रसाद ने भाजपा नेता विकास सिंह को बताया कि लगभग डेढ़ लाख की क्षति चोरों ने पहुंचा दी । मौके पर पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा पुलिस प्रशासन का भय नाम कि चीज हैअपराधियों में तनिक भी नहीं है घनी आबादी वाले क्षेत्र में कटर से कल और गेट कट कर अंदर प्रवेश करके लाखों का माल टपा लेना पुलिस को चुनौती देने केसमान है विकास सिंह ने कहा कि पुलिस की जो गश्ती दल है उसकी गस्ती रात के समय केवल एन एच 33 में पुआल गाड़ी ,मुर्गा गाड़ी, सब्जी गाड़ी मछली गाड़ी सहित स्क्रैप गाड़ी से रुपया वसूलने के लिए करती है । विकास सिंह ने कहा दुर्गा पूजा के बाद चोरी और नशा के सामान की बिक्री के खिलाफ एसएसपी कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा ।
Posted inCrime