23 नवंबर को विधानसभा चुनाव की मतगणना होनी है जिसको लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। इसी के मद्देनजर जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल और एसएसपी किशोर कौशल आज को-ओपरेटिव कॉलेज निरीक्षण करने पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। आपको बता दें कि मतगणना केंद्र में सभी बूथों के लिए अलग अलग टेबल बनाये गए हैं। इसके अलावा मतगणना स्थल पर मतगणना कर्मियों एवं अन्य लोगो के आने जाने के लिए पास निर्गत किये जायेंगे। उपायुक्त ने कहा कि सुबह 4 बजे सभी प्रत्याशियो की मौजूदगी में पोस्टल बैलेट खोले जाएंगे और 5 बजे से गिनती की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी वही 7 बजे स्ट्रांग रूम को खोला जाएगा और 8 बजे इसकी गिनती आरम्भ की जाएगी
Posted inGeneral