पटमदा : बोड़ाम प्रखंड के विभिन्न गांवों के ग्रामीणों ने मंगलवार को बोड़ाम के लावजोड़ा स्थित पीएचसी के नाम 108 एम्बुलेंस वाहन की व्यवस्था करने हेतु भाजपा नेता विमल बैठा के नेतृत्व में जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल के नाम एक ज्ञापन सौंपा है। भाजपा नेता विमल बैठा ने बताया कि बोड़ाम प्रखंड में 12 पंचायतो में करीब 85 हजार लोग निवास करते है। लेकिन स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर लावजोड़ा पीएचसी के नाम न तो चिकित्सक का पदस्थापना किया गया है और न ही एम्बुलेंस वाहन की व्यवस्था किया गया है। अचानक किसी भी व्यक्ति का तबीयत बिगड़ने से भाड़े की वाहन पर ही माचा सीएचसी या एमजीएम लेकर जाना पड़ता है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा मजबूत बनाने के नाम पर सरकार हर साल करोडों रुपये पानी की तरह बहा रही है। फिर भी बोड़ाम के नाम आज तक एक एम्बुलेंस वाहन की व्यवस्था नही हो पाना दुर्भाग्य है। विमल बैठा ने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द लावजोड़ा पीएचसी के नाम एक 108 एम्बुलेंस वाहन की मांग की है। जिले के सिविल सर्जन ने बहुत जल्द बोड़ाम पीएचसी के नाम चिकित्सक व एम्बुलेंस उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन सौपनें वालों में युधिष्ठिर सिंह, अजय कुमार महतो, कर्ण सिंह, विश्वनाथ मुदी, लाल मोहन मुर्मू, हरिपद मुदी, दुखु मुदी, भीम महतो आदि लोग शामिल थे।
Posted inUncategorized