रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी थी. दिल्ली पुलिस ने राँची पुलिस के सहयोग से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामले की जांच के दौरान खुलासा हुआ है कि कांके थाना क्षेत्र स्थित रहने वाला मिनाजुल नाम के व्यक्ति ने अपने बेटी के बॉयफ्रेंड मोईज को फंसाने के लिए मोईज के नाम से इश्यू सिमकार्ड से संजय सेठ के मोबाइल पर धमकी दिया था.इस मामले में पुलिस मिनाजुल को गिरफ्तार किया है.जानकारी के मुताबिक मिनाजुल की बेटी का मोईज नाम के लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस वजह से मिनाजुल हमेशा नाराज रहता था. मोईज ने लड़की को एक मोबाइल और अपने नाम से एक सिम कार्ड भी दिया था. इसी दौरान मिनाजुल ने मोईज को फंसाने के नियत से अपनी बेटी के मोबाइल से सांसद को धमकी दे दिया.ज्ञात हो कि सांसद संजय सेठ से मैसेज कर 50 लाख की रंगदारी मांगी गई थी।
Posted inCrime