बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर झारखंड में सियासत तेज, कांग्रेस नेता ने BJP पर बोला हमला

बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर झारखंड में सियासत तेज, कांग्रेस नेता ने BJP पर बोला हमला

Spread the love

झारखंड के पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता डॉक्टर अजय कुमार ने महाराष्ट्र में एनसीपी नेता और पूर्व राज्य मंत्री बाबा सिद्दीकी की मौत पर शोक जताया है. साथ ही उन्होंने एनसीपी नेता की हत्या को लेकर बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा, बीजेपी शासित राज्यों में आम आदमी तो छोड़िए पूर्व मंत्री तक सुरक्षित नहीं हैं. बड़ी-बड़ी बातें करना आसान है, लेकिन लोगों को सुरक्षा प्रदान करना बहुत कठिन काम है.

अजय कुमार ने रविवार को कहा, “एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. उनकी हत्या के पीछे किन लोगों का हाथ है यह सामने आना जरूरी है. सहृदय मिलनसार और हमेशा लोगों के बीच रहने वाले जनप्रिय नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या बीजेपी शासित राज्य महाराष्ट्र की कानून व्यवस्था पर एक बड़ा सवाल है.”

बाबा सिद्दीकी की हत्या से राज्य में डर का माहौल- अजय कुमार
उन्होंने कहा, “पिछले दिनों मैंगलोर में एक कार्यक्रम में बाबा सिद्दीकी से मुलाकात हुई थी, लेकिन बातचीत के दौरान बाबा ने ऐसी किसी बात का जिक्र नहीं किया था जिससे यह लगे की उनकी हत्या भी हो सकती है. महाराष्ट्र में अभी विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में बाबा सिद्दीकी की हत्या से राज्य में आतंक और डर का माहौल है.”

उन्होंने कहा, “बीजेपी राज्य में डर का माहौल पैदा करना चाहती है, ताकि अन्य लोग इससे भयभीत हो विधानसभा चुनाव से दूरी बना लें. यह एक सोची समझी साजिश भी हो सकती है. बीजेपी सत्ता के लिए कुछ भी कर सकती है.”

बता दें एनसीपी अजित पवार गुट के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार की रात मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई. बाबा सिद्दीकी को तीन गोली लगी थी, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर बांद्रा खेरवाड़ी सिगनल के पास उनपर गोलीबारी हुई थी.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *