आज सुगना डेवलमेंट कमिटी द्वारा बाल चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में शामिल होकर बच्चो ने अपनी प्रतिभागियों का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोल्हान के पूर्व कमिश्नर विजय सिंह उपस्थित थे।उन्होंने प्रतियोगिता में शामिल बच्चों को प्रोत्साहित किया और उनके प्रतिभा की सराहना भी की। निर्णायक मंडल द्वारा सर्वश्रेष्ठ चित्रों का चयन किया गया और उन्हें पुरुस्कृत भी किया गया। आयोजक समिति ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चो को अपनी प्रतिभा दिखाने और उन्हें निखारने के लिए उचित मंच उपलब्ध करवाना है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से कॉलोनी के अध्यक्ष श्री अनिल सिंह जी , उपाध्यक्ष श्री राधेश्याम सोना, श्री अमित झा , राजेश कुमार जी , जितेंद्र सोना जी थे आदि का मुख्य योगदान रहा।
Posted inGeneral