कुकडु: जेएसएसवी द्वारा आयोजित सीजीएल परीक्षा पिछले आठ सालों से विवादित कारणों से रद्द होता आया है। यह परीक्षा 21-22 सितंबर 2024 को 639900 अभ्यर्थियों के लिए 823 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया, जिसमें 72 प्रश्न को पुनरावृती किया गया तथा परीक्षा से पूर्व ही प्रश्न पेपर लीक किया गया। जबकि पूर्व में 08 अक्टूबर 2017 को हुए हो भाषा का परीक्षा रिपीटेशन के कारण जेएसएससी द्वारा वह परीक्षा रद्द किया गया था। तत्काल में विवादित जेएसएससी सीजीएल परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर झारखंड के छात्र निरंतर आंदोलनरत है। लगातार त्रिदिवसीय आंदोलन में पहला दिन राज्य भर में मसाल जुलूस, दूसरा दिन 5 लाख से ज्यादा ट्वीट-री-ट्वीट करके #cancel_jssc_cgl हैशटैग को दिन भर नंबर वन पर ट्रेंड में रखा गया और आज आंदोलन का तीसरा दिन (सोमवार) उपायुक्त के माध्यम से सरकार को ज्ञापन देना था।
लेकिन छात्रों के आर्थिक तंगी को देखते हुए जिला न जाकर चांडिल अनुमंडल / ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के छात्र,छात्राएं और अभिभावक चांडिल अनुमंडल प्रांगण में एक दिवसीय शांतिपूर्ण ढंग से धरना प्रदर्शन एवं अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से सरकार को ज्ञापन दिया गया।
उनलोगों ने मांग करते हुए परीक्षा रद्द कर दोवारा कदाचारमुक्त परीक्षा लेने का मांग किया।
इस कार्यक्रम में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय सचिव गोपेश महतो, केंद्रीय संगठन महासचिव फूलचांद महतो, केंद्रीय प्रवक्ता संखुआर आदित्य, केंद्रीय मंत्री आकाश गुलियर, सीजीएल के छात्र जयप्रकाश महतो, बीरबल गोप, अश्विनी महतो, प्रियरंजन दस आदि के अलावे जेएलकेएम के सैकड़ों सदस्यों उपस्थित रहे।