बीते मंगलवार की रात सरायकेला-कांड्रा मुख्य मार्ग में मुरिया मोड़ के पास एक पुलिस स्कॉर्ट वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमे वाहन चालक विनय कुमार की मृत्यु हो गई। जबकि5 अन्य जवान गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया जहाँ से बेहतर इलाज के लिए उनलोगों को जमशेदपुर भेज दिया गया। आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन को यह वाहन स्कॉर्ट घर छोड़ कर आ रही थी तभी मुरिया मोड़ पर यह वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। वाहन के पलटते ही सभी जवान रोड पर आ गिरे और उनके हथियार भी रोड पर ही बिखर गए। चूंकि रात काफी ज्यादा थी इसलिये ग्रामीणों को आने में काफी देर हो गई जिसके कारण चालक की मृत्यु मौके पर ही हो गई। वही घायल पुलिसकर्मियों के नाम क्रमशः दयाल महतो, मनोज भगत, हरीश लागुरी, सिलास विल्सन और सावन हेम्ब्रम है।
Posted inGeneral