कुकड़ु चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत कुकड़ू प्रखंड कार्यालय बजरंगबली मंदिर के सामने आयोजित सप्तम दिवसीय भागवत कथा यज्ञ का पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक साव ने फीता काटकर उद्घाटन किया । वहीं सैकड़ों महिलाओं द्वारा कलश यात्रा कर मंदिर में कलश स्थापना किया गया। भागवत कथा महायज्ञ में बंगाल एवं झारखंड के नामी-गिरामी कथा वाचक भाग लेंगे। बताया जा रहा है कि यहां प्रतिवर्ष हजारों श्रद्धालु उपस्थित होकर भागवत कथा का श्रवण करते हैं। प्रति दिन पुजा पाठ एवं अंतिम दिन पूर्णाहुति किया जाएगा। अशोक साव ने बताया कि इस तरह का आयोजन से हमेशा कुकड़ु सुर्खीयों में रहा है। धार्मिक अनुष्ठान यहां प्रतिवर्ष किया जाता है, इस तरह का आयोजन से जहां शांति का अनुभव होता है, वहीं ग्रामीणों में आपसी एकता और भाईचारा भी कायम रहता है। मौके पर आजसू प्रखण्ड अध्यक्ष अरुण महतो, एसटी मोर्चा प्रखण्ड अध्यक्ष लखींद्र सिंह मुंडा, छात्र मोर्चा केन्द्रीय सदस्य मेघनाथ केसरिया ,चौड़ा पंचायत प्रभारी राजीव महतो, विजय कुमार, राजू गोराई, गदाधर गोराई एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
Posted inUncategorized