पूर्व आईएएस ट्रेनिंग पूजा खेडकर की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही है। अब ताजा जानकारी ये मिल रही है कि यूपीएससी को पूजा द्वारा दिया गया डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट भी फर्जी है। हालंकि इसकी पुष्टि खुद दिल्ली पुलिस ने हाई कोर्ट में की है। दिल्ली पुलिस ने अपनी स्टेटस रिपोर्ट में इस बात का दावा किया है कि पूजा द्वारा सिविल सेवा में जारी डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट फर्जी है और उसमें इसमें नाम भी दूसरा बताया था। और तो और इसके महाराष्ट्र से जारी होने की बात भी झूठी निकली। आपको बता दें कि सिविल सेवा की 2022 और 2024 कि परीक्षा में विशेष रियायत लेने के लिए पूजा ने जो दिव्यांगता प्रमाण पत्र दिया था वो मेडिकल ऑथोरिटी, अहमदनगर, महाराष्ट्र द्वारा निर्गत की गई थी लेकिन जब दिल्ली पुलिस द्वारा जांच की गई तो मेडिकल ऑथोरिटी ने इस तरह के किसी भी दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी होने की बात से साफ इंकार कर दिया
Posted inUncategorized