पश्चिम सिंहभूम में नक्सलियों पर नकेल कसने की तैयारी तेज़। छापेमारी हुई तेज़

पश्चिम सिंहभूम में नक्सलियों पर नकेल कसने की तैयारी तेज़। छापेमारी हुई तेज़

Spread the love

नक्सलियों के खिलाफ पश्चिमी सिंहभूम जिले में ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. चाईबासा एसपी के निर्देश पर चल रही छापेमारी में पुलिस बल को भारी मात्रा में सामान भी बरामद हुआ है. सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन आदि अपने दस्ते के साथ विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए भ्रमणशील है. इसके बाद चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 बटालियन, 203 बटालियन, 205 बटालियन, झारखड गजुआर, सीआरपीएफ 60 बटालियन, 197 बटालियन, 157 बटालियन, 174 बटालियन, 193 बटालियन, 134 बटालियन, 26 बटालियन और 11 बटालियन की संयुक्त टीम बनायी गई थी.

सर्च ऑपरेशन मुख्य रूप से गोईलकेरा, कुईड़ा, छोटा कुईड़ा, मारादिरी, मेरालगड़ा, हाथीबुरू, तिलायबेड़ा, बोयपाइससांग, कटंबा, बायहातु, बोरोय, लेमसाडीह, हुसिपी, राजाबासा, तुंबाहाका, रेंगड़ा, पाटातोरब, गोबुरू, लुईया आदि क्षेत्र में चलाया गया. सर्च ऑपरेशन के दौरान गोईलकेरा के बोंगासिउ गांव के पास से पहाड़ी क्षेत्र में बने एक पुराने नक्सली डंप को ध्वस्त किया गया. यहां से कई सामान भी बरामद की गई है. सिंटेक्स 500 लीटर का एक पीस, स्पोर्ट्स शूज एक पीस, इलेक्ट्रिक तार 3 मिली मीटर, 180 मीटर, रस्सी एक बंडल, वॉकी-टॉकी चार्जर 2 पीस, वॉकी-टॉसी सेट 3 पीस व अन्य सामान की बरामदगी की गई है.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *