परसुडीह की प्रिया ने हैदराबाद में जीता मिस इंडिया गॉर्जियस का खिताब

परसुडीह की प्रिया ने हैदराबाद में जीता मिस इंडिया गॉर्जियस का खिताब

Spread the love

जमशेदपुर : अपनी डांस और योग कौशल से लौहनगरी को देशभर में गौरवान्वित करने वाली परसुडीह की प्रिया भट्टाचार्या ने एक बार फिर से
शहर का मान बढ़ाया है। हैदराबाद में स्कूप इंडिया क्रीमस्टोंस साउथ इंडस्ट्री की ओर से आयोजित मिस, मिस्टर और मिस इंडिया गॉर्जस और पीपल्स चॉइस प्रतियोगिता में मिस इंडिया गॉर्जियस का टाइटल खिताब जीती है। पुरस्कार जीतकर वापस जमशेदपुर लौटी प्रिया भट्टाचार्या ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 3 महीने पहले ऑन लाइन भाग लिया था, जिसमें उन्हें आयोजक द्वारा कई राउंड इंटरव्यू लिए गए। इसमें चयनित होने के बाद मुझे हैदराबाद बुलाया गया। इसके बाद वहां पर प्रतियोगिता के दौरान उन्हें साउथ इंडस्ट्री के फैशन कोरियोग्राफर द्वारा 12 घंटे की ट्रेनिंग दी गई। उस दौरान उन्हें निर्णायक मंडली के समक्ष कई राउंड की परीक्षा देने पड़ी। जिसमें प्रेजेंटेशन राउंड, डिसिप्लिन राउंड, सेल्फ इंट्रोडक्शन राउंड, टैलेंट राउंड, फिटनेस राउंड, कम्युनिकेशन राउंड और कोशन एंड आंसर राउंड शामिल था। उन्होंने बताया कि जीतने के बाद उन्हें मिस इंडिया गॉर्जियस का ताज पहनाया गया। इससे पूर्व भी प्रिया भट्टाचार्या कई खिताब अपने नाम कर चुकी है। डांस और योग प्रतियोगिता में देश के विभिन्न शहरों में आयोजित प्रतियोगिता में अबतक 13 बार ईस्ट डांस चैंपियनशिप का अवार्ड हासिल कर चुकी है। प्रिया ने योग मेडिकल साइंस की पढाई पूरी कर चुकी है। वर्तमान में प्रोफेशनल डांस आर्टिस्ट, योग टीचर, योग एजुकेटर और योग चैरिटेबल के रूप में काम करती है। अभी वो गरीब बच्चों को योग और डांस निश्शुल्क रूप से सिखाती है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *