पढ़े देश दुनिया की मुख्य खबरे। विस्तार से

Spread the love
  • मोदी ने इजराइली पीएम नेतन्याहू से फोन पर बात की, कहा- भारत शांति और स्थिरता के लिए प्रतिबद्ध, दुनिया में आतंक के लिए कोई जगह नहीं
  • गांधी जयंती के दिन झारखंड का दौरा करेंगे पीएम, 83300 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ
  • कर्नाटक हाईकोर्ट: निर्मला सीतारमण के खिलाफ FIR पर 22 अक्तूबर तक अंतरिम रोक, इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ा मामला
  • केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र सरकार की ‘लड़की बहिन योजना’ पर अपनी चिंता व्यक्त की है, जिससे अन्य क्षेत्रों में समय पर सब्सिडी का भुगतान प्रभावित हो सकता है। उन्होंने सरकार को ‘विषकन्या’ की संज्ञा दी और कहा कि किसी भी राजनीतिक दल द्वारा सरकार का नेतृत्व किए जाने के बावजूद, इसे दूर रखना चाहिए
  • राहुल गांधी की हरियाणा विजय संकल्प यात्रा, बोले- मोदी जी के भगवान अडाणी, 25 लोग ऐश करें, किसान-मजदूर भूखा मरे, ऐसा हिंदुस्तान नहीं चाहिए
  • जितना पैसा नरेंद्र मोदी ने अडानी-अंबानी को दिया है,उतना ही पैसा कांग्रेस देश की जनता की जेब में डालेगी। राहुल गांधी
  • कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने सोमवार को कहा कि राहुल गांधी का लोकसभा में विपक्ष का नेता (एलओपी) बनना विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के लिए एक संजीवनी की तरह है। उन्होंने कहा कि एक संसदीय प्रणाली में एलओपी को छाया प्रधानमंत्री (शैडो पीएम) माना जाता है
  • रमेश ने कहा कि विपक्षी गठबंधन को और मजबूत करना होगा और इसके लिए एक साझा एजेंडा तैयार करना होगा। पीटीआई के साथ एक इंटरव्यू में कांग्रेस नेता कहा, राहुल गांधी ने लोकसभा में एलओपी के रूप में सक्रिया भूमिका निभाई है और जनता के मुद्दों को उठाया है।
  • जम्मू-कश्मीर की 40 सीटों पर वोटिंग आज, आखिरी फेज में 415 कैंडिडेट्स; आतंकी अफजल गुरू और इंजीनियर राशिद के भाई मैदान में
  • हिमाचल में 56 साल बाद मिले 4 जवानों के शव, 1968 में IAF विमान क्रैश हुआ था, 100 लोग सवार थे; 6200 मी ऊंचाई पर मलबा
  • कर्नाटक CM सिद्धारमैया की बढ़ीं मुश्किलें, ED ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस
  • अक्टूबर में 6 बदलाव, कॉमर्शियल सिलेंडर 48 रुपए महंगा, पैन कार्ड और सुकन्या समृद्धि योजना के नियम बदले; फ्लाइट टिकट सस्ती हो सकती है
  • 30 साल से कम उम्र के निवेशकों का शेयर बाजार पर बढ़ रहा है दबदबा, छह वर्षों में 40 फीसदी पहुंची हिस्सेदारी
  • IPO के लिए विशाल-मेगामार्ट और स्विगी को SEBI की मंजूरी, टोटल 5 कंपनियों को इश्यू की अनुमति, स्विगी नवंबर में ला सकती है IPO
  • ड्रॉ टेस्ट मैच को भारत ने जीत की ओर मोड़ा, 34.4 ओवर में 285 रन बनाए, दूसरी पारी में बांग्लादेश के दो विकेट निकाले
  • मानसून में 15 दिन बचे, इस बार 8% ज्यादा बारिश, राजस्थान सबसे ज्यादा भीगा, पंजाब सबसे सूखा; एक महीने में सर्दी की दस्तक

  • ▪️अमेरिका की सीरिया में 2 ठिकानों पर एयरस्ट्राइक: अलकायदा और ISIS के 37 आतंकी मारे, अलकायदा ग्रुप का टॉप लीडर भी मारा गया

    ▪️हिजबुल्लाह का अगला चीफ: बचपन से नसरल्लाह के साथ रहे सैफिद्दीन का नाम सबसे आगे; इस्लाम पढ़ाने वाला कासिम भी रेस में

    ▪️Israel: बेरूत के अंदरुनी इलाकों में भी इस्राइल का हवाई हमला, जामा इस्लामिया संगठन के चार सदस्यों की मौत

    ▪️Space X: अंतरिक्ष में फंसे सुनीता विलियम्स-विल्मोर की धरती पर वापसी की उम्मीदें बढ़ीं, क्रू-9 पहुंचा आईएसएस

    ▪️हिजबुल्लाह चीफ की मौत पर भारत से पाकिस्तान तक प्रदर्शन: लखनऊ में आधी रात सड़कों पर 10 हजार लोग उतरे; कराची में पुलिस पर पथराव

    ▪️तिरुपति लड्डू विवाद पर सुनवाई: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- जांच चल रही है तो CM ने बयान क्यों दिया, भगवान को तो राजनीति से दूर रखें

    ▪️वकील के Ya.. Ya.. Ya.. बोलने पर CJI नाराज: बोले- Yes कहिए, यह कोर्ट है, कॉफी शॉप नहीं; डांट सुनकर वकील मराठी बोलने लगा

    ▪️मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार: मोदी ने दी बधाई, 8 अक्टूबर को मिलेगा सम्मान; 350 से ज्यादा फिल्में कीं, 3 नेशनल अवॉर्ड जीते

    ▪️शाह बोले-खड़गे ने अपने नेताओं से ज्यादा घटिया बात कही: कांग्रेस अध्यक्ष ने कल जम्मू में कहा- मोदी को PM पद से हटाए बिना मरने वाला नहीं

    ▪️जम्मू-कश्मीर की 40 सीटों पर कल वोटिंग: आखिरी फेज में 415 कैंडिडेट्स; आतंकी अफजल गुरू और इंजीनियर राशिद के भाई चुनावी मैदान में

    ▪️संसद हमले के मास्टरमाइंड अफजल गुरू के भाई का इंटरव्यू: बोले- अफजल गुरू की कब्र पर फातिहा पढ़ना और बाल ठाकरे की समाधि पर फूल चढ़ाना चाहता हूं

    ▪️राहुल गांधी की ‘विजय संकल्प यात्रा’: बोले- हरियाणा को नहीं चाहिए अडाणी सरकार; प्रियंका बोलीं- प्रधानमंत्री 10 साल पुराने आरोप लगा रहे

    ▪️RG Kar: सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से पहले डॉक्टर्स ने निकाली मशाल रैली, फिर शुरू कर सकते हैं ‘काम रोको’ हड़ताल

    ▪️कानपुर में 45 दिन में ट्रेन पलटाने की 4 साजिशें: ट्रैक पर सिलेंडर कैसे पहुंचा, 3 सदस्यी टीम जांच करेगी, पहले की वारदातों का पर्दाफाश नहीं

    ▪️संगीत सोम का वीडियो वायरल: ‘मैंने ही अधिकारी को फोन पर धमकी दी, नहीं सुधरेंगे तो जनता से जूतों से पिटवाऊंगा’

    ▪️अमिताभ ठाकुर बोले- संगीत सोम पर FIR दर्ज हो: DGP के नाम लेटर में लिखा- लगातार गलत बयान दे रहे, अफसरों में डर पैदा करने की कोशिश

    ▪️बिजनौर: सपा विधायक बोले-मुस्लिम आबादी बढ़ गई, तुम्हारा राज खत्म होगा: मुगलों ने 800 साल राज किया, जब वो नहीं रहे तो तुम क्या…

    ▪️नोएडा में बड़ा हादसा: ट्रैक्टर ने कार को मारी जोरदार टक्कर, दिल्ली के चार लोगों की मौत, एक घायल

    ▪️किसान को मारने वाला आदमखोर तेंदुआ पकड़ा गया: बहराइच में बकरी खाने पिंजरे में घुसा; 4 दिन में 3 हमले कर चुका था

    ▪️मुरादाबाद में भूपेंद्र चौधरी हाय-हाय के नारे: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर गन्ना समिति के चुनाव में गड़बड़ियां कराने के आरोप, भड़के किसानों की नारेबाजी

    ▪️मथुरा में हरे पेड़ काटे, NGT में हुई सुनवाई: बिल्डर के वकील ने याचिकाकर्ता के मंसूबों पर खड़े किए सवाल,NGT ने गठित की 5 सदस्यीय जांच समिति

    ▪️इदरीसी समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान: मुजफ्फरनगर में मेधावियों को और भी अधिक परिश्रम करने के लिए किया प्रेरित

    ▪️मेरठ में छात्रा का सुसाइड कांड: ADG ऑफिस पर ब्राह्मण समाज का प्रदर्शन, मंत्री पर लगाए गंभीर आरोप

    ▪️सहारनपुर में 15 हजार का इनामी ठग अरेस्ट: लोगों को पतंजलि दिव्य जल की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर करता था ठगी


    ▪️नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन से तबाही, 200 से अधिक की मौत, 33 लापता; हजारों यात्री फंसे

    ▪️महाराष्ट्र में गाय को मिला ‘राज्य माता’ का दर्जा, चुनाव से ठीक पहले हुआ फैसला

    ▪️निर्मला सीतारमण पर दर्ज नहीं होगी FIR! कर्नाटक HC ने लगाई अंतरिम रोक

    ▪️J-K में चुनाव से ऐन पहले आर्मी अफसर को बना दिया SSP, भड़के EC ने रोकी नियुक्ति

    ▪️J-K में चुनाव से ऐन पहले आर्मी अफसर को बना दिया SSP, भड़के EC ने रोकी नियुक्ति

    ▪️फीस ना होने से गंवाई थी सीट, IIT धनबाद को दलित छात्र को दाखिला देने के आदेश

    ▪️एक दुखद हादसे ने बदल दी थी मिथुन चक्रवर्ती की राह, ‘साजिश’ से लड़कर बने बॉलीवुड के डिस्को डांसर

    ▪️बंगाल में ममता को बड़ा झटका, भाजपा ने जीती सभी सीटें; TMC जीरो पर आउट

    ▪️बंगाल में नंदीग्राम की मोहम्मदपुर सहकारी समिति के चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों ने सभी नौ सीटों पर जीत दर्ज की है। तृणमूल कांग्रेस वहां खाता तक नहीं खोल पाई है। भाजपा ने इसे जनता की जीत करार देते हुए कहा कि यह बंगाल में ममता बनर्जी के कुशासन के अंत की शुरुआत है।

    ▪️इजरायल से जमीनी मुकाबले के लिए हिजबुल्ला तैयार, बना लिया सीक्रेट प्लान! कहा- 2006 की तरह मिलेगा जवाब

    ▪️पीएम मोदी ने नेतन्याहू से की फोन पर बात, कहा- आतंकवाद का दुनिया में कोई स्थान नहीं

    ▪️दिल्ली में अगले छह दिन के लिए धारा 163 लागू, सीमाओं पर बढ़ी चौकसी

    ▪️भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज ViratKohli ने बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 27,000 रन पूरे किए।

    ▪️एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने आज नई दिल्ली में वायुसेना प्रमुख का पदभार संभाला।

    ▪️मुस्लिम आबादी बढ़ रही है, अब भाजपा वालों को…’, सपा नेता के बयान पर बवाल, BJP ने लिया आड़े हाथ

    ▪️मध्य प्रदेश के नए मुख्य सचिव होंगे वरिष्ठ IAS अनुराग जैन, PMO में रहे चुके हैं जॉइंट सेक्रेटरी

    ▪️अंबाला, हरियाणा: कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने कहा, “… हरियाणा में हम जीतेंगे, हम हरियाणा के हर क्षेत्र में जा रहा हैं… पार्टी को और लोगों को एक नई ऊर्जा मिल रही है।”

    ▪️दिल्ली: निवर्तमान भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।

    ▪️मुंबई: आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए MVA (महा विकास अघाड़ी) के नेताओं ने बैठक की।

    ▪️कोलकाता, पश्चिम बंगाल: दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित होने की घोषणा पर अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने कहा, “मेरे पास शब्द ही नहीं हैं…मैंने इसकी कल्पना भी नहीं की थी। मैं इसे अपने परिवार और पूरे विश्व में अपने प्रशंसकों को समर्पित करता हूं…”

    ▪️दिल्ली में कई जगहों BNS की धारा 163 लागू, वक्फ बोर्ड अमेंडमेंट बिल के चलते हिंसा का अंदेशा

    ▪️Sunita Williams के पास पहुंचा ड्रैगन कैप्सूल, स्पेस स्टेशन पर अभी 11 लोग

    ▪️बुलडोजर कार्रवाई पर असम सरकार को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस, तीन हफ्ते में मांगा जवाब; 47 लोगों ने दाखिल की याचिका

  • 🔸दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं, नेतन्याहू से PM मोदी ने की बात

    🔸PM मोदी की यात्रा के बाद अमेरिका ने खोल दिया Visa पिटारा, भारतीयों को मिलेंगे ढाई लाख नए स्लॉट

    🔸सभी 14 प्लॉट वापस ले लो… ईडी का शिकंजा कसते ही सिद्धारमैया की पत्नी ने MUDA को लिखी चिट्ठी

    🔸सिंघु बॉर्डर पर देर रात हिरासत में लिए गए सोनम वांगचुक समेत 126 लोग, दिल्ली में घुसने की थी तैयारी

    🔸इसराइल ने दक्षिणी लेबनान पर ज़मीनी हमले के संकेत दिए, हिज़्बुल्लाह नेता ने कहा- हैं तैयार हम

    🔸तिरुपति लड्डू विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- ‘धर्म और राजनीति को मत मिलाइए’

    🔸मानसून में 15 दिन बचे, इस बार 8% ज्यादा बारिश:राजस्थान सबसे ज्यादा भीगा, पंजाब सबसे सूखा; एक महीने में सर्दी की दस्तक

    🔸हिमाचल में 56 साल बाद मिले 4 जवानों के शव:1968 में IAF विमान क्रैश हुआ था, 100 लोग सवार थे; 6200 मी ऊंचाई पर मलबा

    🔸​सिद्धारमैया पर ED ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया:कर्नाटक CM पर मैसुरु लैंड स्कैम का आरोप; लोकायुक्त टीम पहले से जांच कर रही

    🔸दादा साहेब फाल्के पुरस्कार की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने मिथुन चक्रवर्ती को दी बधाई, कहा- ‘वो कल्चरल आइकॉन है’

    🔸वक्फ बोर्ड बिल मुद्दे को लेकर किरोड़ी लाल मीणा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- ‘कई भूमियों पर मिनी पाकिस्तान बसा दिया गया’

    🔸UPPSC ने आरओ-एआरओ प्री-एग्जाम में किया बड़ा बदलाव, अब दो की जगह होगा एक ही एग्जाम

    🔸दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मानहानि मामले में समन आदेश के खिलाफ अदालत का किया रुख

    🔸​​​​​​​हरियाणा में प्रियंका गांधी ने कहा, संविधान बदलने की बात करने वालों को बदलो, करते हैं हर स्तर का अपमान

    🔸आरजी कर मेडिकल कॉलेज बलात्कार: सुप्रीम कोर्ट ने बंगाल सरकार को बताया ‘सुस्त’, एनटीएफ की प्रगति पर मांगी रिपोर्ट; अगली सुनवाई 14 अक्टूबर को

    🔸वैष्णो देवी तीर्थयात्रियों के लिए कटरा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार से पंजीकरण काउंटर, श्रद्धालु 47 स्थानों पर करा सकते हैं अपना रजिस्ट्रेशन

    🔸J&K Election: अंतिम चरण के लिए मतदान आज, 86 हजार सुरक्षाकर्मियों के पहरे में वोट डालेंगे 39 लाख मतदाता

    🔹भारत ने इतिहास रचकर पारी घोषित की, ढाई दिन के मुकाबले में जगाई जीत की उम्मीद




Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *