पटमदा : निरीक्षक भवन परिसर में सेवानिवृत शिक्षक एवं बुद्धिजीवी वर्गों के लिए सम्मान समारोह का किया गया आयोजन, शिक्षकों और बुद्धिजीवियों के मार्गदर्शन से हम जुगसलाई विधानसभा को विकसित बनाएंगे : राम चंद्र सहिस

पटमदा : निरीक्षक भवन परिसर में सेवानिवृत शिक्षक एवं बुद्धिजीवी वर्गों के लिए सम्मान समारोह का किया गया आयोजन, शिक्षकों और बुद्धिजीवियों के मार्गदर्शन से हम जुगसलाई विधानसभा को विकसित बनाएंगे : राम चंद्र सहिस

Spread the love

जमशेदपुर : पटमदा स्थित पीडब्ल्यूडी विभाग के निरीक्षक भवन परिसर में जुगसलाई विधानसभा स्तरीय सेवानिवृत शिक्षक एवं बुद्धिजीवी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के शिक्षकों और बुद्धिजीवियों को समाज में उनके बहुमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के उद्घाटनकर्ता झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री सह आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रधान महासचिव राम चंद्र सहिस ने सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बुद्धिजीवीगण समाज के स्तंभ हैं। इनके बिना बौद्धिक समाज की परिकल्पना असंभव है। ग्रामीण क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की अवधारणा को फलीभूत करना होगा। सामाज के मार्गदर्शक स्वरूप अभिभावकगण आप तमाम बुद्धिजीवियों को आश्वस्त करते हुए कहना चाहता कि जुगसलाई विधानसभा के समस्त लोगों के स्वाभिमान की रक्षा के लिए आपका बेटा हमेशा खड़ा रहेगा। समाज को सही दिशा देने और नैतिकता तथा मूल्यों की स्थापना करने में शिक्षकों और बुद्धिजीवियों की भूमिका सबसे अहम होती है। हमारी तैयरी उनके साथ, मार्गदर्शन और आशीर्वाद से जुगसलाई विधानसभा को विकसित बनाने की है।

आजसू बुद्धिजीवी मंच का जुगसलाई विधानसभा स्तरीय सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मंच के केंद्रीय अध्यक्ष डोमन सिंह मुंडा ने कहा कि आप तमाम बुद्धिजीवियों से विनम्र आग्रह करता हूं कि, इस क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए आपसबों का बेटा-भाई के रूप में हमेशा उपस्थित रहने वाले क्रांतिकारी नेता राम चंद्र सहिस को आगामी चुनाव में भारी मतों से जिताकर विधानसभा पहुंचाने का काम करें। जुगसलाई विधानसभा के सर्वांगीण विकास के लिए क्षेत्र का नेतृत्व राम चन्द्र सहिस को सौंपना है। राम चंद्र सहिस के नेतृत्व में ही जुगसलाई एक बेहतर और विकसित विधानसभा बन सकता है। इसके लिए भी यहां उपस्थित सभी बुद्धिजीवियों की भूमिका अहम है। उन्हें आगे आ कर राम चन्द्र सहिस को मार्गदर्शन देना होगा। उच्च गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा से ही क्षेत्र व राज्य के विकास के अपने लक्ष्य तक पहुँच सकते हैं।

विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित मंच के केंद्रीय प्रधान महासचिव डॉ मुकुंद चंद्र मेहता जी ने कहा कि राज्य की चिंता करने वाले तमाम बुद्धिजीवियों को एक साथ बैठना होगा, एक साथ सोचना होगा, एक साथ चलना होगा तभी हम इस राज्य और इस विधानसभा को एक आदर्श और विकसित राज्य व विधानसभा का निर्माण कर सकते हैं।

स्वागत भाषण काशीनाथ महतो जी के द्वारा किया गया।

इनके अलावा निम्नलिखित वक्ताओं ने सभा को संबोधित किए : आजसू पार्टी के जमशेदपुर जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह, विश्वनाथ महतो, जगदीश मंडल, पंचानन दास, अनिल बाबू, हरिहर टुडू, शरद सिंह सरदार और हिमांशु बाबू ।

सम्मान समारोह की अध्यक्षता 95 वर्षीय अविभावक अदित्य प्रताप मिश्रा और संचालन गिरिजा प्रसाद एवं हरिहर टुडू के द्वारा किया।

समारोह में भीष्म नाथ महतो,पंचानन दास,काशीनाथ महतो, सरत सिंह सरदार,सुनील वरण महतो,अनिल वरण महतो,शंकर महतो,कृष्ण पद महतो,विरिंची महतो,जगदीश मंडल,हरिहर टुडू,अधिवक्ता मानिक ,जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह,ग्राम प्रधान मृत्युंजय महतो,फूलचंद महतो आदि शिक्षकगण एवं कई बुद्धिजीवी मुख्य रूप उपस्थित रहें।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *