भारत बन्द के दौरान देश भर में जगह जगह इसका असर देखने को मिला। कई जगहों पर चक्का जाम कर यातयात बाधित भी किया गया। कही कहि पुलिस के साथ बंद समर्थकों की झड़प भी हुई। पटना में भी बंद करा रहे लोगो पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस लाठीचार्ज के दौरान एक पुलिस वाले कि लाठी गलती से एसडीएम को ही पग गई। घटना पटना जिले के डाकबंगला चौराहे की है। दरअसल भीड़ बेकाबू होते देख जब पुलिस ने लाठीचार्ज किया तो भीड़ इधर उधर भागने लगी जिस कर्म में एक पुलिस वाले कि लाठी का शिकार एसडीएम साहब भी हो गए
Posted inGeneral